-भाजपा व धार्मिक संगठन से जुड़े नेताओं ने किया विरोध
– चार घंटे तक तनाव की स्थिति, रैप के जवानों को बुलाया गया
-बोर्ड पर निवेदक के तौर पर पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचू का लगा है नाम
फोटो है गोस्वामी का
Jamshedpur News :
सोनारी थाना क्षेत्र के नवनिर्मित एयरपोर्ट गोलचक्कर का नामकरण शुक्रवार की शाम को क्रिश्चन बस्ती के लोगों ने जयपाल सिंह मुंडा के नाम पर कर दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद भाजपा व कुछ धार्मिक संगठन से जुड़े नेता वहां पहुंचे और विरोध करने लगे. इस पर जोरदार हंगामा शुरू हो गया. दोनों ओर से टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. प्रशासन को रैपिड एक्शन पुलिस (रैप) की टुकड़ी को बुलानी पड़ी. रैप ने दोनों ओर से जमे लोगों को हटाया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम करीब चार बजे सोनारी क्रिश्चन बस्ती से कुछ लोग हाथों में बोर्ड लेकर आये और नवनिर्मित गोलचक्कर का नामकरण जयपाल सिंह मुंडा के नाम पर कर दिया. इस बोर्ड पर निवेदक के तौर पर पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू का नाम लिखा था, जो बगल में ही रहते हैं. इस दौरान लोगों ने वहां नारेबाजी की. सूचना पाकर वहां भाजपा नेता राहुल तिवारी, सुखदेव सिंह, चिंटू सिंह समेत कई अन्य नेता पहुंचे और इसका विरोध किया. इन लोगों का कहना था कि गोलचक्कर का नामकरण गलत तरीके से किया गया है. यह नियमों का उल्लंघन है. इस दौरान दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हो गयी. सूचना पाकर सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद दल बल के साथ पहुंचे. नारेबाजी कर रहे दोनों पक्षों के लोगों को बातचीत कर शांत कराया. इसके बाद प्रशासन की ओर से वार्ता की गयी. भाजपा और धार्मिक संगठन से जुड़े नेताओं ने कहा कि वे इस शर्त पर लौट रहे हैं कि 24 घंटे में प्रशासन बोर्ड को हटाकर नये सिरे से कदम उठायेगा. अगर 24 घंटे में कोई कदम नहीं उठाया गया तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है