Jamshedpur News : रबी फसल की बुआई शुरू, जिले में शुरुआती रुझान काफी बेहतर

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले में रबी की फसल में सुधार होता नजर आ रहा है. खरीफ की फसल की बुआई के बाद अब रबी की फसल को लेकर पहल शुरू की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 7:05 PM

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम जिले में रबी की फसल में सुधार होता नजर आ रहा है. खरीफ की फसल की बुआई के बाद अब रबी की फसल को लेकर पहल शुरू की गयी है. खरीफ की फसल जिले में जहां 99 हजार 290 हेक्टेयर में हो चुकी है. इसका लक्ष्य 1 लाख 47 हजार 860 हेक्टेयर था. वहीं, इस बार अब तक 77.06 फीसदी धान की खेती की जा चुकी है. जिले में खरीफ की फसल की बात की जाये तो धान के बाद मक्का की खेती बेहतर हुई थी, जिसमें 11820 हेक्टेयर के बदले 8210 हेक्टेयर, दलहन का 22,200 हेक्टेयर के लक्ष्य के विपरित 5759 हेक्टेयर में खेती हुई थी. अब रबी की फसल को लेकर भी आच्छादन किया जा रहा है. वर्तमान में गेहूं का लक्ष्य 8000 हेक्टेयर है, जिसके विपरित अब तक यानी शुरुआती सप्ताह में 32 हेक्टेयर, मक्का का 1700 हेक्टेयर के बदले 34 हेक्टेयर में आच्छादन हो चुका है. दलहन की बात की जाये तो इस बार रबी की फसल में 16200 हेक्टेयर का लक्ष्य है, जिसके विपरित अब तक 119 हेक्टेयर में इसकी खेती हो चुकी है. तेलहन का रबी में कुल लक्ष्य 19790 हेक्टेयर है, जिसके बदले 56 हेक्टेयर आच्छादन किया जा चुका है. कुल लक्ष्य रबी फसल का 45690 हेक्टेयर है, जिसके विपरित अब तक 241 हेक्टेयर भूमि पर आच्छादन हो चुका है. जिला कृषि पदादिकारी ने बताया कि पहले से हालात बेहतर हुये हैं और रबी की फसल के बेहतर पैदावार की कोशिश हो रही है.

रबी फसल का लक्ष्य और आच्छादन

फसल का नाम—-लक्ष्य हेक्टेयर में—-उपलब्धि हेक्टेयर में—-प्रतिशत

गेहूं——- 8000—- 32——- 0.40मक्का—– 1700—– 34——— 2.00

दलहन

चना— 8200——- 82——- 1.00मसूर—- 3350—— 11—— 0.33मटर—— 3750—- 24——– 0.64अन्य—– 900——- 2——- 0.22

कुल दलहन– 16200—- 119— 0.73

तेलहन

राई, सरसो, तोरी—17000—- 51—- 0.30तीसी—- 2200—– 5—- 0.22सूर्यमुखी— 40—– 0—- 0.00कुसुम— 550—– 0—- 0.00

कुल तेलहन— 19790– 56— 0.28

कुल खेती— 45690—- 241—- 0.53B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version