Jamshedpur News : हितकू गांव के 5 किसानों को दिया गया स्प्रे मशीन
Jamshedpur News : जमशेदपुर प्रखंड के कृषि विभाग के द्वारा हितकू पंचायत के कदमा गांव में 5 किसानों के बीच कीटनाशक दवा छिड़काव करने वाली स्प्रे मशीन का वितरण किया गया.
Jamshedpur News :
जमशेदपुर प्रखंड के कृषि विभाग के द्वारा हितकू पंचायत के कदमा गांव में 5 किसानों के बीच कीटनाशक दवा छिड़काव करने वाली स्प्रे मशीन का वितरण किया गया. कृषि विभाग के अध्यक्ष किशोर कुमार सिंह की अगुवाई में प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन ने लाभुक किसान ममता हेंब्रम, सालगे माझी, धानु हेंब्रम, सोनामनी मुर्मू एवं जोबा भूमिज को स्प्रे मशीन वितरित किया. इस अवसर पर पर्यावरण विभाग के अध्यक्ष मनोज कुमार, संचार विभाग के अध्यक्ष रैना पूर्ति, पंचायत समिति सदस्य सतबीर सिंह बग्गा, आरती करुआ, जैसमीन गुड़िया, सुशील कुमार, संगीता पात्रो, मुखिया नीनू कुदादा समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है