एसएसपी के नाम पर दोस्त को छुड़ाने थाना पहुंचा युवक, पुलिस कर रही पूछताछ
रांची का रहने वाला है विजय महतो, खुद को एसएसपी बताने वाले का पता लगाने में जुटी पुलिस
Jamshedpur News :
मानगो मेन रोड में मंगलवार की रात दो बाइक में टक्कर हो गयी थी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस बाइक चालक को थाना ले गयी. बाइक चालक जवाहरनगर रोड नंबर-13 स्थित बेकरी दुकान का कर्मचारी था. उसके पकड़े जाने पर रांची निवासी विजय महतो देर रात मानगो थाना पहुंचा और थाना के ओडी में बैठे पुलिस अधिकारी को मोबाइल थमाते हुये कहा कि एसएसपी से बात कर लो. फिर क्या था, एसएसपी का नाम सुन पुलिस अधिकारी कुर्सी से खड़ा हो गया और मोबाइल थाम लिया. मोबाइल थामने पर दूसरी ओर से एक युवक ने कहा- किशोर बोल रहा हूं. जिस लड़के को पकड़े हो उसे छोड़ दो. पुलिस अधिकारी को मोबाइल पर बोलने वाले व्यक्ति की आवाज पर संदेह हुआ. जिसके बाद उसने विजय महतो के मोबाइल की जांच की तो पाया कि उक्त मोबाइलधारी रांची का रहने वाला रोहित कुमार है. फिर क्या था, कर्मचारी के साथ विजय महतो को भी पुलिस ने थाना में बैठा लिया.झूठ पकड़े जाने पर मांगने लगा माफी
झूठ पकड़े जाने पर विजय कुमार महतो पुलिस से माफी मांगने लगा. विजय ने बताया कि देर रात हो रही थी और कर्मचारी को थाना से छुड़ाना था, इसलिए दोस्त रोहित को फोन किया तो उसने कहा कि थाना पहुंच कर पुलिस अधिकारी से बात करवाना. फिर मैने वैसा ही किया. थाना पहुंचने पर पुलिस अधिकारी से मोबाइल पर बात करायी तो रोहित ने खुद को एसएसपी किशोर कौशल बताया. पुलिस विजय महतो से पूछताछ कर रही है. वहीं खुद को एसएसपी बताने वाले रोहित कुमार का पता लगाने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है