Jamshedpur News : एसएसपी साहब, बचा लीजिए…भू-माफिया कर मारपीट और…

Jamshedpur News : बिरसानगर थाना अंतर्गत हूरलुंग बस्ती में एक परिवार भू-माफियाओं के डर से सहमा हुआ है. पीड़िता सरस्वती देवी ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 7:35 PM

Jamshedpur News :

बिरसानगर थाना अंतर्गत हूरलुंग बस्ती में एक परिवार भू-माफियाओं के डर से सहमा हुआ है. पीड़िता सरस्वती देवी ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में उन्होंने बुधवार को एक मांग पत्र भी सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में कहा है कि 40 वर्ष पूर्व उनके ससुर ने अरुण लोहार से 12 कट्ठा जमीन खरीदी थी, लेकिन कुछ लोग मिलीभगत कर उनकी जमीन को कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. चाहरदीवारी को तोड़कर मारपीट भी कर रहे हैं. थाना में शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई. थक-हारकर पीड़ित परिवार एसएसपी के पास पहुंचा और सुरक्षा देने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version