Jamshedpur News : स्टारबक्स ने जमशेदपुर में खोला पहला स्टोर

Jamshedpur News : जमशेदपुर में स्टारबक्स ने बुधवार को अपने पहले स्टोर का उद्घाटन कदमा इनर सर्किल जीटी हॉस्टल नंबर एक के सामने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 12:45 AM
an image

Jamshedpur News :

जमशेदपुर में स्टारबक्स ने बुधवार को अपने पहले स्टोर का उद्घाटन कदमा इनर सर्किल जीटी हॉस्टल नंबर एक के सामने किया. उद्घाटन के अवसर पर टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी, टाटा स्टारबक्स के सीओओ अद्रित मिश्रा, स्टारबक्स कॉफी एंबेसडर, एपीएसी एंड चाइना विभोर मिश्रा, स्टोर मैनेजर दीक्षा, कॉफी मास्टर नजीब एवं टाटा स्टारबक्स और टाटा स्टील की टीम मौजूद थी. देश के 75 शहरों में 475 स्टोर अब तक खोले जा चुके हैं. ग्लोबल कॉफी कल्चर की पहचान के साथ ही इस स्टोर को बहुत खूबसूरती के साथ समकालीन डिजाइन में सजाया गया है, जिसमें कुछ ऐसी खूबियों को भी शामिल किया गया है, जिनसे जमशेदपुर की समृद्ध विरासत का अनुभव होता है. टाटा नगर की विरासत को अपने अंदर समेटते हुए यह स्टोर एक ऐसी जगह बनकर सामने आने के लिए तैयार है, जहां कॉफी के एक कप के साथ रिश्ते बुने जाते हैं. स्टोर सुबह 8 से रात के 11 बजे तक खुला रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version