Jamshedpur News : राज्य कॉमन हेल्थ मिशन की टीम ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण, मिली कई खामियां
Jamshedpur News : 26 नवंबर को सेंट्रल कॉमन हेल्थ मिशन की टीम जिले में चल रहे स्वास्थ्य केंद्रों व सदर अस्पताल का निरीक्षण करने आ रही है. इसको देखते हुए पिछले तीन दिनों से राज्य कॉमन हेल्थ मिशन की दस सदस्यी टीम शहर में है.
सिविल सर्जन ने सभी खामियों को दो दिन में दूर कर लेने का दिया आश्वासन
फोटो सुरजन
Jamshedpur News :
26 नवंबर को सेंट्रल कॉमन हेल्थ मिशन की टीम जिले में चल रहे स्वास्थ्य केंद्रों व सदर अस्पताल का निरीक्षण करने आ रही है. इसको देखते हुए पिछले तीन दिनों से राज्य कॉमन हेल्थ मिशन की दस सदस्यी टीम शहर में है. टीम में शामिल सदस्यों ने जिले में चल रहे सभी सामुदायिक, प्राथमिक, उप स्वास्थ्य केंद्रों व शहरी स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया. टीम के सदस्यों ने जिले में इलाज कराने आने वाले लोगों को क्या-क्या सुविधा दी जा रही है, इसका जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान टीम ने लगभग सभी स्वास्थ्य केंद्रों सहित सदर अस्पताल के आइसीयू समेत अन्य विभागों का जायजा लिया, इस दौरान टीम ने कई खामिया पायी. जिसको जल्द दूर करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. निरीक्षण के बाद टीम ने सिविल सर्जन ऑफिस के सभागार में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल के साथ बैठक की. जिसमें बताया कि कई सीएचसी में साइन बोर्ड नहीं है, जिसके कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. सही से रजिस्टर मेंटेन नहीं किया जा रहा है. सिविल सर्जन ने दो दिनों के अंदर टीम को सभी खामियों को दूर करने का आश्वासन दिया.वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सदर अस्पताल में बहुत जल्द ही बच्चों के इलाज के लिए पीआईसीयू खोला जायेगा. वहीं, साकची में अत्याधुनिक टीकाकरण केंद्र बन रहा है, जिसका उद्घाटन 25 नवंबर को होगा. रांची से आई टीम में स्वास्थ्य विभाग के उप-निदेशक डॉ. लाल माझी, डेटा मैनेजर सुबोध कुमार, एकाई मिंज, केदार गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है