Jamshedpur News :
जदयू ने जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा उठाव शुल्क वसूली में मनमानी पर रोक लगाने की मांग की. इसको लेकर मंगलवार को जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान को ज्ञापन सौंपा. जदयू नेता सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यपालक पदाधिकारी से रथगली से रानी मंदिर तक रोड पक्कीकरण का काम शुरू कराने की मांग की. जदयू नेताओं ने कहा कि योजना का टेंडर भी हो चुका है. प्रतिनिधिमंडल में सत्येंद्र सिंह, मंकेश्वर चौबे, राजेश तिवारी, गोपाल चौधरी, नितेश सिंह, वीरेंद्र, एसबी ठाकुर, जयदेव शर्मा, संतोष गुप्ता, सुनील कुमार आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है