Jamshedpur News : सीतारामडेरा : रैश ड्राइविंग के आरोपी छात्र को मिली जमानत
Jamshedpur News : सीतारामडेरा थाना के पास आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा को धक्का मारने के मामले में पुलिस ने आरोपी बाइक चालक छात्र को गिरफ्तार कर गुरुवार को एसडीजेएम की कोर्ट में पेश किया.
बाइक के धक्के से घायल छात्रा का एमजीएम में चल रहा इलाज
Jamshedpur News :
सीतारामडेरा थाना के पास आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा को धक्का मारने के मामले में पुलिस ने आरोपी बाइक चालक छात्र को गिरफ्तार कर गुरुवार को एसडीजेएम की कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी छात्र को जमानत दे दी. इस मामले में घायल छात्रा रेशमी कुमारी के दादा राजेश्वर यादव के बयान पर सीतारामडेरा थाना में छात्र के खिलाफ तेजी व लापरवाही का केस दर्ज किया गया है. इधर, धक्का लगने से घायल छात्रा रेशमी कुमारी का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि अन्य घायल छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद बुधवार को छोड़ दिया गया था. मालूम हो कि बुधवार की सुबह सीतारामडेरा थाना के पास रैश ड्राइविंग के दौरान बाइक से धक्का लगने से आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल की पांच छात्राएं घायल हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है