सिदगोड़ा : पिता के डांट पर इंटर के छात्र ने लगायी फांसी
सिदगोड़ा : पिता के डांट पर इंटर के छात्र ने लगायी फांसी
फोटो- आत्महत्या का लोगाे लगाये
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर :
सिदगोड़ा थानांतर्गत बारीडीह प्रेम चंद्र पथ के रहने वाले सौरव कुमार (17) ने अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने किशोर के शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. घटना शनिवार देर रात की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सौरव एबीएम कॉलेज के इंटर का छात्र था. शनिवार को उसके पिता ने उसे पढ़ाई करने के लिए थोड़ा डांट फटकार लगाया था. उसके पिता ने उसे दोस्तों के साथ ज्यादा घूमने से मना किया था. डांट फटकार के बाद वह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया. रात करीब 11 बजे उसे पिता उसके कमरे में जा कर उसे देखने गया तो देखा कि वह सो रहा है. लेकिन जब उन्होंने रात तीन बजे उसके कमरे में गया तो देखा कि वह फंदे से लटका हुआ है. उसके बाद उसके पिता ने उसे फौरन एमजीएम अस्पताल लेकर आये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है