Jamshedpur News : 29 साल बाद जब एक साथ मिले आरडी टाटा हाई स्कूल के स्टूडेंट्स, ऐसे ताजा हुई पुरानी यादें

Jamshedpur News : डिमना डैम की खूबसूरत वादियों में आरडी टाटा हाई स्कूल सी यूनिट (1996 बैच) के पूर्ववर्ती छात्रों का रविवार को मिलन हुआ. वनभोज के बहाने परिवार संग दोस्तों ने खूब मस्ती की और अपने बीते दिनों की यादों को ताजा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:03 PM

Jamshedpur News :

डिमना डैम की खूबसूरत वादियों में आरडी टाटा हाई स्कूल सी यूनिट (1996 बैच) के पूर्ववर्ती छात्रों का रविवार को मिलन हुआ. वनभोज के बहाने परिवार संग दोस्तों ने खूब मस्ती की और अपने बीते दिनों की यादों को ताजा किया. देश के विभिन्न हिस्सों से आए लगभग 80 पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने इस मिलन समारोह को खास बनाया. करीब 29 साल बाद जब इनका मिलन हुआ तो खूब हंसी-ठिठोली हुई. हर साल आयोजित होने वाला यह वनभोज बीते छह वर्षों से मित्रता और स्नेह का अद्भुत प्रतीक बन चुका है. वनभोज में पप्पू कुमार सिंह, मनोज सिंह, प्रदीप नवाब, सुनील पांडे, छोटेलाल यादव, रितेश मिश्र, के रवि, दिनेश यादव, सीनू राव, श्रवण, तारा झा, शशि यादव, नीतू ओझा, अन्नु सिंह, बिन्नी, अमित तिवारी, मृत्युंजय सिंह, राकेश पांडे, तिलक गुप्ता, ज्योति सिंह, अनिता, सोनी, पूजा मिश्रा, नवीन, और श्वेता सिंह समेत कई पुराने साथी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version