Jamshedpur News : साली से छेड़खानी में हुई बलरामपुर के सुभाष हत्या, पत्नी-साली, ससुर व साला गया जेल
Jamshedpur News : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत बलरामपुर निवासी सुभाष सहिस की हत्या मामले में पटमदा पुलिस ने आरोपी पत्नी अंजना सहिस, साली चंदना सहिस, ससुर कालू सहिस और साला आनंद सहिस को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
चारों पर हत्या को आत्महत्या का रूप देने के प्रयास का आरोप
हत्या में प्रयुक्त हसिली बरामद
Jamshedpur News :
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत बलरामपुर निवासी सुभाष सहिस की हत्या मामले में पटमदा पुलिस ने आरोपी पत्नी अंजना सहिस, साली चंदना सहिस, ससुर कालू सहिस और साला आनंद सहिस को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त बैट्ठी (हसिली) को भी बरामद कर ली है. इस मामले में मृतक के बेटे संजू सहिस ने पटमदा थाना में चारों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.हत्या की यह वजह आयी सामने
पुलिस के अनुसार बलरामपुर निवासी सुभाष सहिस सुंदरपुर में एक शादी समारोह में पत्नी व बच्चों के साथ कुछ दिनों पूर्व आया था. वारदात की रात सुभाष ने साली के साथ छेड़खानी का प्रयास किया था. जिसके कारण साली चंदना सहिस ने फसुल से सुभाष के सिर पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से चारों ने मिलकर शव को रस्सी के सहारे फंदे से लटका दिया, ताकि उसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके. फिर खुद ही शव को फंदे से उतारकर बलरामपुर स्थित सुभाष के घर ले गये. आरोपियों ने मृतक के घरवालों को बताया कि सुभाष ने आत्महत्या कर ली है. पत्नी व उसके घरवालों ने पुलिस को सूचित नहीं किया. लेकिन 18 वर्षीय बेटे संजू ने पुलिस को सारी कहानी बतायी. जिसके बाद मामले की जांच की गयी. पकड़े जाने पर पहले तो चारों ने पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में सच्चाई बयां कर दी. सुभाष के सिर पर वार किया गया था. मालूम हो कि गत 26 दिसंबर की रात सुभाष सहिस की उसके ससुराल पटमदा थाना अंतर्गत सुंदरपुर में आत्महत्या की बात सामने आयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है