Jamshedpur News : 20 और 23 नवंबर को रद्द रहेगी टाट-हटिया, कई ट्रेनें डायवर्ट

Jamshedpur News : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जाएगा. इसके तहत ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 20 और 23 नवंबर को रद्द रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 8:44 PM
an image

Jamshedpur News :

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जाएगा. इसके तहत ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 20 और 23 नवंबर को रद्द रहेगी. इसी तरह दक्षिण मध्य रेलवे में चल रहे विकास कार्यों के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. जिसको लेकर कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. धनबाद – आलप्पुझा एक्सप्रेस, 19 से 23 नवंबर और 25 से 30 नवंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम तथा एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा. हटिया- सर एम विश्वेश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस, 23 एवं 30 नवंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. हटिया- एर्णाकुलम एक्सप्रेस 25 नवंबर को निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा. हटिया- सर एम विश्वेश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस, 19 और 26 नवंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. टाटा-यशवंतपुर ट्रेन भी 21 और 28 नवंबर को डायवर्ट होकर चलेगी. टाटा से बंगलुरु ट्रेन 22 और 29 नवंबर को डायवर्ट होकर चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version