जमशेदपुर से कलिंगानगर समेत तीन रोड पर होगा ट्रायल
Jamshedpur News :
टाटा कमिंस जमशेदपुर में तैयार हो रहे हाइड्रोजन इंजन को अब टाटा मोटर्स के बसों में लगाया जा रहा है. इसका अब ट्रायल रन भी शुरू होगा. टाटा मोटर्स ने इसकी आधिकारिक जानकारी साझा की और बताया कि टाटा मोटर्स जल्द ही सड़कों पर हाइड्रोजन से चलने वाले इंजन के ट्रक और बस का संचालन करेगी. ट्रक मार्च में ही लॉन्च कर दिया जायेगा. ग्लोबल व्हीकल एग्जीबीशन भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 में पिछले सप्ताह टाटा मोटर्स ने हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन द्वारा संचालित ट्रक को देश के सामने रखा था. इसके तहत टाटा मोटर्स जमशेदपुर से कलिंगानगर के बीच बस सेवा शुरू करने के लिए इसको लॉन्च करेगी. इसके अलावा मुंबई-पुणे और मुंबई-अहमदाबाद में इन बसों को पहली बार उतारा जायेगा.गौरतलब है कि टाटा स्टील की ओर से ओडिशा के कलिंगानगर में प्लांट स्थापित किया गया है. इस कारण जमशेदपुर से कलिंगानगर का सफर को आसान बनाने और बस सेवा की टेस्टिंग के साथ इकोफ्रेंडली बस का इस्तेमाल करने के लिए यह सेवा शुरू की जा रही है. इसके इंजन जमशेदपुर में ही टाटा कमिंस के प्लांट में तैयार हो रहे हैं. टाटा कमिंस प्राइवेट लिमिटेड (टीसीपीएल) ने नए प्लांट में इसका उत्पादन किया है. इस प्लांट में मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों के लिए हाइड्रोजन से चलने वाले इंजन तैयार हो रहे हैं. इस प्लांट में इंजनों के अलावा कम एवं शून्य उत्सर्जन वाले टेक्नोलॉजी उत्पादों का भी निर्माण किया जा रहा है. टीसीपीएल की सहायक इकाई ग्रीन एनर्जी सॉल्युशंस (टीसीपीएल जीइएस) मार्च 2023 में गठित की गई थी. इसका उद्देश्य ‘लो ऐंड जीरो-एमिसन प्रोपल्सन टेक्नोलॉजी सॉल्युशन’ विकसित करना है. इन सॉल्युशनों का मकसद तापमान परिवर्तन की चुनौती से निपटना और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन घटाकर वायु गुणवत्ता में सुधार लाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है