Jamshedpur News : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव की तिथि की घोषणा आज

Jamshedpur News : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव की तिथि की घोषणा शनिवार को होगी. चुनाव पदाधिकारी और चार सदस्यीय सब-कमेटी के सदस्य शनिवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 1:13 AM
an image

चुनाव पदाधिकारी आज करेंगे चुनाव की तारीखों का ऐलान

30 नवंबर तक चुनाव होने की संभावना

– 85 कमेटी मेंबर व 25 ऑफिस बियरर पद पर होगा चुनाव

– 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रहा तीन साल का कार्यकाल

पद का नाम — कुल पद

अध्यक्ष 01

महामंत्री 01

कोषाध्यक्ष 01

कार्यकारी अध्यक्ष 02

ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी 02

वाइस प्रेसिडेंट 08

सहायक सचिव 10

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव की तिथि की घोषणा शनिवार को होगी. चुनाव पदाधिकारी और चार सदस्यीय सब-कमेटी के सदस्य शनिवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान करेंगे. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनावी बिगुल (2025-27) बज चुका है. अब चुनाव पदाधिकारी चुनाव की तिथि की घोषणा सहित अन्य प्रक्रिया को पूरी करेंगे. चुनाव के जरिए 85 कमेटी मेंबर का चुनाव होगा, जिसमें से 25 पदाधिकारी बनेंगे. टाटा मोटर्स कंपनी की मान्यता प्राप्त टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का तीन साल का कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को समाप्त होने जा रहा है, लेकिन टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव 30 नवंबर तक होने की संभावना है. यूनियन के 85 कमेटी मेंबर पद और 25 ऑफिस बियररों के पदों पर चुनाव होना है. पहले 85 कमेटी मेंबर पद पर मतदान होगा. मतदान के बाद नवनिर्वाचित 85 कमेटी मेंबर्स 25 ऑफिस बियरर का चुनाव करते हैं. जिसमें अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष का एकल पद है. जबकि कार्यकारी अध्यक्ष, ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी के दो, वाइस प्रेसिडेंट के आठ और सहायक सचिव के दस पद हैं. चुनाव पदाधिकारी चिदानंद खंडई और चार सदस्यीय सब कमेटी सदस्य में गौरव कुमार, टोटन बनर्जी, धनंजय कुमार मिश्रा और दुर्गेश कुमार ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है. शनिवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद 85 कमेटी मेंबरों के होने वाले चुनाव के लिए गतिविधियां तेज हो जायेगी. टाटा मोटर्स यूनियन में लगभग 5500 सदस्य हैं, जो चुनाव में भाग लेंगे. आगामी यूनियन चुनाव को लेकर कंपनी परिसर में चुनावी माहौल गरमाने लगा है. संभावित प्रत्याशी शॉप फ्लोर में कर्मचारियों को रिझाने में जुट गये हैं. पिछले चुनाव में 85 कमेटी मेंबर पद के लिए कुल 174 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version