Loading election data...

Jamshedpur News : टाटा- पटना, टाटा- बरहमपुर और देवघर-बनारस वंदेभारत ट्रेन को पीएम मोदी दिखायेंगे हरी झंडी

Jamshedpur News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर के दौरे पर आने वाले हैं. वे टाटानगर रेलवे स्टेशन से तीन नये वंदेभारत ट्रेन की शुरुआत करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 10:27 PM

पीएम मोदी के दौरा को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम

जमशेदपुर :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर के दौरे पर आने वाले हैं. वे टाटानगर रेलवे स्टेशन से तीन नये वंदेभारत ट्रेन की शुरुआत करेंगे. इसके तहत टाटा-पटना, टाटा-बरहमपुर (ओडिशा) और देवघर-बनारस वंदेभारत ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखायेंगे. इसको लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन से ही सभी ट्रेनों को पीएम मोदी हरी झंडी दिखायेंगे. टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर टाटा-बरहमपुर ट्रेन और प्लेटफॉर्म नंबर-3 से टाटा-पटना ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. देवघर-बनारस वंदेभारत ट्रेन को ऑनलाइन हरी झंडी पीएम मोदी दिखायेंगे. अब तक इसका पूरा रूट लिखित तौर पर नहीं आया है. पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा पहुंचे. श्री मिश्रा के साथ डीआरएम चक्रधरपुर अरुण जे राठौर, सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अब तक पीएम मोदी का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है. राउरकेला रूट से टाटा से बरहमपुर ट्रेन चलेगी. वहीं, चांडिल और पुरुलिया होकर टाटा से पटना वंदेभारत ट्रेन चलायी जायेगी. यह जानकारी देते हुए जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि इस ट्रेन के परिचालन को लेकर अभी लिखित तौर पर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन तैयारी करने को कहा गया है और इस निमित वे इसको लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम टाटानगर स्टेशन से होगा और स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से ही हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम है. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उस दिन ट्रेन का परिचालन रोका जायेगा. ट्रेन का परिचालन सामान्य तरीके से ही होगा, लेकिन हम लोग चाहते हैं कि कार्यक्रम भी सुचारु रूप से हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version