24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : टाटा स्टील : त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक, ओपनकास्ट खनन में उपयोग होनेवाली टेक्नोलॉजी पर चर्चा

Jamshedpur News : टाटा स्टील ने खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस), टाटा स्टील प्रबंधन और यूनियन के सहयोग से रांची के होटल बीएनआर चाणक्य में त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया.

Jamshedpur News :

टाटा स्टील ने खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस), टाटा स्टील प्रबंधन और यूनियन के सहयोग से रांची के होटल बीएनआर चाणक्य में त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में टाटा स्टील के तीन डिवीजनों ओएमक्यू डिवीजन, वेस्ट बोकारो डिवीजन और एफएएमडी के वरीय अधिकारी, यूनियन पदाधिकारी और वेंडर पार्टनर्स शामिल हुए. बैठक के दौरान, ओपनकास्ट खनन में उपयोग की जाने वाली प्रौद्योगिकियों और कार्यस्थल पर्यवेक्षण को बढ़ाने के तरीकों से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने मूल्यवान सुझाव भी साझा किए. बैठक की अध्यक्षता खान निदेशालय के उपमहानिदेशक श्याम सुंदर प्रसाद ने की.

त्रिपक्षीय बैठक सदस्यों के लिए सुरक्षित और उत्पादक कार्य वातावरण के संबंध में अपने विचार और समस्याओं को साझा करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करती है. कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार मिश्रा, हेड, सेफ़्टी, वेस्ट बोकारो डिवीजन, टाटा स्टील ने किया.

इस अवसर पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट रॉ मैटेरियल डीबी सुंदरा रामम, वेस्ट बोकारो डिवीजन के जीएम अनुराग दीक्षित, ओएमक्यू डिवीजन के जीएम अतुल कुमार भटनागर और एफएएम डिवीजन के इआइसी पंकज कुमार सतीजा उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित टाटा स्टील के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों में नीरज कुमार सिन्हा (चीफ, सेफ्टी), सरोज बनर्जी (चीफ सेफ्टी, रॉ मैटेरियल्स), राजेश कुमार (चीफ, जोडा ईस्ट आयरन माइन), जीवी सत्यनारायण (चीफ, खोंदबोंद आयरन माइन), राजेश पटेल (चीफ, क्वैरी एबी, वेस्ट बोकारो डिवीजन), मृणाल भद्रा, (चीफ़, क्वैरी एस ईबी, वेस्ट बोकारो डिवीजन), डी विजयेंद्र (चीफ नोआमुंडी एंड काटामाटी, ओएमक्यू डिवीजन) और एसएन झा, चीफ, माइंस, एफएएम, डिवीज़न शामिल थे.

बैठक में डीजीएमएस के वरिष्ठ अधिकारियों में आफताब अहमद (निदेशक, माइनिंग, रांची क्षेत्र), राकेश आर मिश्रा (निदेशक, माइनिंग, चाईबासा क्षेत्र), कृष्णेंदु मंडल (निदेशक, माइनिंग, आर-I, भुवनेश्वर), और पीआर ठाकुर (निदेशक, माइनिंग आर-2, भुवनेश्वर) उपस्थित थे. यूनियन के पदाधिकारियों में पीके सिंह,(सचिव, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन), संजय कुमार दास, (महासचिव, नोआमुंडी मजदूर यूनियन),अनुज कुमार सुनिधि, (अध्यक्ष, नोआमुंडी मजदूर यूनियन),रंजीत कुमार दास, (महासचिव, जोड़ा ईस्ट आयरन माइंस यूनियन), संजीव लकड़ा (अध्यक्ष, जोड़ा ईस्ट आयरन माइंस यूनियन), एसबी संधा (अध्यक्ष, खोंदबोंद आयरन मजदूर यूनियन), पीबी मोहंती, (महासचिव, अध्यक्ष, खोंदबोंद आयरन मजदूर यूनियन), अरुण कुमार प्रधान (अध्यक्ष, मैंगनीज माइंस वर्कर्स यूनियन),रामाचन्द्र पतरा, (महासचिव , मैंगनीज माइंस वर्कर्स यूनियन), और टाटा स्टील, डीजीएमएस और यूनियन के अन्य अधिकारी भी शामिल थे. बैठक में टाटा स्टील, डीजीएमएस, यूनियन सदस्यों और वेंडर्स पार्टनर्स के लगभग 190 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें