Jamshedpur News : बेंगलुरु गया था टाटा स्टीलकर्मी, घर से लाखों के गहनों की चोरी

Jamshedpur News : सोनारी स्थित विजय गोल्डेन टाउन निवासी व टाटा स्टीलकर्मी कालीचरण त्यागी के घर के दरवाजा की कुंडी काटकर अलमीरा से लोगों रुपये के गहनों की चोरी कर ली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 12:32 AM
an image

Jamshedpur News : सोनारी स्थित विजय गोल्डेन टाउन निवासी व टाटा स्टीलकर्मी कालीचरण त्यागी के घर के दरवाजा की कुंडी काटकर अलमीरा से लोगों रुपये के गहनों की चोरी कर ली गयी. कालीचरण त्यागी गत शुक्रवार को परिवार के साथ बेंगलुरु गये थे. कालीचरण त्यागी विजया गोल्डेन टाउन में किराये के फ्लैट में रहते हैं. चोरी की सूचना मिलने पर उन्होंने मकान मालिक सोनारी कागलनगर निवासी सुमित महतो को फोन कर इसकी जानकारी दी. सुमित महतो फ्लैट पहुंचे तो देखा कुंडी टूटी है, वहीं कमरे में रखा आलमीरा खुला था और सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने अलमीरा से मंगलसूत्र दो पीस, नेकलेस दो पीस, ईयर रिंग-चार पीस, अंगूठी छह पीस (सभी सोना का) और 250 ग्राम चांदी गायब कर दिया. इस संबंध में मकान मालिक सुमित महतो ने सोनारी थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायत मिलने पर सोनारी थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version