कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए टाटा स्टील का बड़ा फैसला, अधिकारियों व कर्मियों के व्यक्तिगत या बिजनेस यात्रा पर लगायी रोक
जमशेदपुर : कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर टाटा स्टील ने गाइडलाइन का सख्ती से पालन का निर्देश दिया है. कर्मचारियों, अधिकारियों की व्यक्तिगत और बिजनेस यात्रा पर रोक लगा दी गयी है. कंपनी द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक बाहर से आने वाले कर्मचारी पहले जांच सुनिश्चित करेंगे.
जमशेदपुर : कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर टाटा स्टील ने गाइडलाइन का सख्ती से पालन का निर्देश दिया है. कर्मचारियों, अधिकारियों की व्यक्तिगत और बिजनेस यात्रा पर रोक लगा दी गयी है. कंपनी द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक बाहर से आने वाले कर्मचारी पहले जांच सुनिश्चित करेंगे.
भीड़ से दूर रहने, सार्वजनिक कार्यक्रम में न जाने की हिदायत के साथ मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने की नसीहत भी दी गयी है. इसी तरह कंपनी के अंदर भी नियमों का कड़ाई से पालन करने और टीका लेने के लिए भी सूचना दी गयी गयी है. बाहर से आने वाले को सख्ती से नियम पालन करने का निर्देश
Posted By : Sameer Oraon