24 हजार वर्ग मीटर में लगा है सोलर रुफ टॉप, परिवहन सारे इवी
Jamshedpur News :
स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में टाटा स्टील के ग्रुप स्ट्रेटेजिक प्रोक्योरमेंट के तहत सेंट्रल वेयरहाउस जमशेदपुर को बेंगलुरु स्थित इंटरनेशनल एक्जीबिशन सेंटर, बेंगलुरु में आयोजित ग्रीन बिल्डिंग कांग्रेस 2024 (जीबीसी 2024) में प्रतिष्ठित सीआइआइ – इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आइजीबीसी) नेट जीरो एनर्जी रेटिंग और प्रमाणन से सम्मानित किया गया है. आइजीबीसी टीम द्वारा ऑडिट किया गया. यह प्रमाणन वेयरहाउस की असाधारण ऊर्जा दक्षता और टिकाऊ प्रथाओं के प्रति प्रतिबद्धता को मान्यता देता है. यह उपलब्धि टाटा स्टील के अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और पर्यावरण के अनुकूल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के प्रति समर्पण को रेखांकित करती है. वेयरहाउस की नेट-जीरो स्थिति पूरे भारत में टिकाऊ औद्योगिक सुविधाओं के लिए एक बेंचमार्क के रूप में कार्य करती है. वेयर हाउस में 28 हजार वर्ग मीटर एरिया में सोलर रुफ टॉप लगा हुआ है और सारी गाड़ियों का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर ही होता है. इस कारण यह सम्मान दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है