Jamshedpur News :
जमशेदपुर के प्रमुख आकर्षणों में से एक टाटा स्टील जुलॉजिकल पार्क (चिड़ियाघर) में अब ऑनलाइन भी टिकट मिलेगा. ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम के साथ एक नई वेबसाइट शुरू करने जा रहा है, जिसके अगले दो महीने में लॉन्च होने की उम्मीद है. यह घोषणा केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित संशोधित मास्टर प्लान के अनुसार चिड़ियाघर के व्यापक पुनर्गठन के बीच की गई है. नए सिरे से बनाये गये बुनियादी ढांचे में शाकाहारी जानवरों, मगरमच्छों, घड़ियालों, लकड़बग्घों और तेंदुओं के लिए नए बाड़े शामिल हैं. टाटा स्टील जुलॉजिकल पार्क की नई वेबसाइट में ऑनलाइन टिकटिंग का प्रावधान होने की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता शशांक शेखर स्वाइ को एक पत्र के माध्यम से दी गयी है. वेबसाइट के अगले 2 महीने में लॉन्च होने की संभावना है. यह जानकारी भारतीय रेलवे फैन क्लब के सदस्य और रेल, विमानन और अंतरिक्ष के प्रति उत्साही शशांक शेखर स्वाई को चिड़ियाघर की वेबसाइट के बारे में उनके प्रश्न का उत्तर देते हुए दी गई. चिड़ियाघर के उपनिदेशक डॉ नईम अख्तर ने अपने पत्र में कहा है कि चिड़ियाघर में अब एक अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय भी है, जिसमें शव-परीक्षा और भस्मीकरण की सुविधाएं है. साथ ही एक तितली घर और पूरे क्षेत्र को कवर करने वाला एक पूरी तरह से चालू सीसीटीवी निगरानी प्रणाली भी है. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के उप निदेशक डॉ नईम अख्तर के अनुसार, बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण बदलाव पहले ही पूरे हो चुके हैं. चिड़ियाघर प्रबंधन ने विश्वास व्यक्त किया कि उन्नत बुनियादी ढांचे और डिजिटल सेवाओं से आगंतुकों के अनुभव में उल्लेखनीय सुधार होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है