Jamshedpur News : टेल्को : डबल मर्डर केस में सूचक व एक अन्य की हुई गवाही
Jamshedpur News : एडीजे 8 के पट्टादार कोर्ट में सोमवार को टेल्को थाना में दर्ज डबल मर्डर केस सविता देवी व योगेंद्र प्रसाद हत्याकांड में सूचक सह मृतक के भाई व एक अन्य गवाह की गवाही हुई.
Jamshedpur News :
एडीजे 8 के पट्टादार कोर्ट में सोमवार को टेल्को थाना में दर्ज डबल मर्डर केस सविता देवी व योगेंद्र प्रसाद हत्याकांड में सूचक सह मृतक के भाई व एक अन्य गवाह की गवाही हुई. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता आलोक कुमार ने सूचक के बयान को क्रॉस किया. घटनास्थल पर थे, कौन मारा आदि सवाल पूछे, जिसका वह जवाब नहीं दे पाये. मालूम हो कि दो साल पूर्व मार्च 2022 में टेल्को में सविता देवी व पति योगेंद्र प्रसाद की हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद मृतक के भाई ने टेल्को थाना में डबल मर्डर का केस किया था.सीतारामडेरा : गैंगस्टर अखिलेश सिंह पर हमला केस में नहीं आया गवाह, सुनवाई टली
जमशेदपुर:
एडीजे-4 आनंदमणि त्रिपाठी के कोर्ट में सोमवार को गैंगस्टर अखिलेश सिंह पर हमला व हमला करने वाले छब्बू की पिटाई के केस में डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण सुनवाई टल गयी. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता प्रकाश झा व विद्या सिंह मौजूद थे. केस की सुनवाई के दौरान आरोपी अखिलेश सिंह दुमका सेंट्रल जेल से ऑनलाइन जुड़ा था. गौरतलब हो कि 10 वर्ष पूर्व 24 मई 2014 को जमशेदपुर कोर्ट में गैंगस्टर अखिलेश सिंह पर छब्बू ने गोली चलाने का प्रयास किया था, लेकिन गोली नहीं चली थी. इसके बाद गैंगस्टर के गुर्गों ने छब्बू की कोर्ट परिसर में ही जमकर पिटाई कर दी थी. तब दोनों मामले में एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है