15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : राज्य में किसानों की स्थिति चिंताजनक : डॉ गुरु प्रसाद सिंह

Jamshedpur News : गीतिलता स्थित नंदन एलिट सभागार में रविवार को भारतीय गोवंश रक्षण, संवर्धन परिषद, विश्व हिंदू परिषद (गौ रक्षा विभाग) के द्वारा प्रमुख नवीन सिंह सरदार की अध्यक्षता में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया.

गीतिलता में रविवार को किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन

Jamshedpur News :

गीतिलता स्थित नंदन एलिट सभागार में रविवार को भारतीय गोवंश रक्षण, संवर्धन परिषद, विश्व हिंदू परिषद (गौ रक्षा विभाग) के द्वारा प्रमुख नवीन सिंह सरदार की अध्यक्षता में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय गौवंश रक्षण, संवर्धन परिषद व विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह कृषि वैज्ञानिक डॉ गुरु प्रसाद सिंह मौजूद थे.

किसानों के उत्पाद का नहीं मिलता उचित मूल्य

मुख्य अतिथि डॉक्टर गुरु प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत गांव में बसता है. गांव के किसान शहर के लोगों का पेट भरता है. वहीं गो माता किसानों का पेट भरता है. उन्होंने कहा कि आज हमलोग आधुनिक युग में हमारे पूर्वजों के द्वारा स्थापित विधि-व्यवस्था एवं परंपराओं को भूल रहे हैं. एक समय था जब गोवंश ही हमारे जीवन का आधार था. उन्होंने कहा कि किसानों की स्थिति चिंताजनक है. किसानों के उत्पाद को उचित मूल्य व मार्केट उपलब्ध नहीं होने की वजह से वह आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं. झारखंड से लगे पड़ोसी राज्यों छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार व बंगाल की सीमाओं पर हत्या के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर गोवंश की तस्करी हो रही है. इसे रोकने की जरूरत है.

इस अवसर पर त्रिलोकीनाथ बागी, प्रांतीय अध्यक्ष सुजीत कुमार साहू, कानू राम टुडू, मनोज लेयांगी, दीपक शर्मा, अवतार सिंह परमार, जनार्दन पांडे, मिथिलेश महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें