23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : शादी समारोह में गया था परिवार, सवा घंटे में 15 लाख के गहने ले गये चोर

Jamshedpur News : गोलमुरी थाना अंतर्गत टुइलाडुंगरी बी- ब्लाॅक निवासी मधुसूदन जोशी के घर का ताला तोड़कर 15 लाख के गहने समेत 30 हजार रुपये नकद की चोरी हो गयी.

एक अलमारी को खोला, बाकी चार का लॉक तोड़कर निकाले जेवरात व कैश

Jamshedpur News :

गोलमुरी थाना अंतर्गत टुइलाडुंगरी बी- ब्लाॅक निवासी मधुसूदन जोशी के घर का ताला तोड़कर 15 लाख के गहने समेत 30 हजार रुपये नकद की चोरी हो गयी. घटना गुरुवार रात 9.30 से 10.40 बजे के बीच की है. मधुसूदन जोशी परिवार के साथ सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में आयोजित एक शादी समारोह में गये थे. लौटने के बाद जब मेन गेट का ताला खोल अंदर गये तो कमरों की स्थिति देखकर हैरान रह गये. अलग-अलग कमरे में रखे चार अलमारी का लॉक तोड़कर और एक अलमीरा का लॉक खोलकर करीब 15 लाख के गहने व नकद 30 हजार रुपये की चोरी कर ली गयी. चोरों ने एक आलमारी को दूसरे रूम में ले जाकर उसका लॉक तोड़ा. करीब सवा घंटे के अंदर ही पूरी वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो गये.

रेकी कर घटना को अंजाम देने का संदेह

मधुसूदन जोशी के अनुसार संभवत: चोरों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया है. उन्हें जानकारी थी कि हमलोग शादी समारोह में जा रहे हैं. वे लौटने से पहले फरार भी हो गये. ऐसे में लगता है कि गिरोह का एक सदस्य हमलोगों पर नजर रख रहा था. सूर्य मंदिर से निकलने से पहले उन्होंने बदमाश को खबर कर दी होगी. मधुसूदन जोशी के अनुसार घर के ऊपरी तल्ले पर चाचा रहते हैं. इसके अलावा अगल-बगल भी लोग रहते हैं. किसी ने चोर को नहीं देखा. ऐसा प्रतीत होता है कि जिसने भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है, उसे घर के सभी कमरों की जानकारी थी. चोरों ने ड्रावर से चाभी निकालकर मां की अलमारी खोली,जबकि अन्य चार अलमारी का लॉक तोड़ दिया. सूचना मिलने पर गोलमुरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें