जेवर, टीवी, मोबाइल समेत कई सामान ले गये चोर
Jamshedpur News :
उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना बस्ती उपर टोला निवासी शिवानी कुमारी गुप्ता के घर का ताला तोड़कर बुधवार की रात गहना समेत एलईडी व अन्य सामानों की चोरी कर ली गयी. गुरुवार को शिवानी कुमारी गुप्ता परिवार के साथ वापस लौटी तो गेट का ताला टूटा पाया. कमरे में सामान बिखरा था.उलीडीह पुलिस मामले की जांच में जुटी
परिजन के अनुसार गुरुवार की शाम सभी परिवार के साथ दीघा पिकनिक मनाने गये थे. गुरुवार को वापस लौट रहे थे. इसी दौरान पड़ोसी ने फोन कर बताया कि गेट का ताला टूटा हुआ है. बदमाश ने घर से सोने की कानबाली, नथिया के अलावा पायल, चेन समेत एलईडी टीवी, मोबाइल व अन्य सामान गायब कर दिया. घरवालों ने मामले की शिकायत उलीडीह थाना में की. शिकायत मिलने पर उलीडीह थाना की पुलिस पहुंची और जांच की. पुलिस ने कहा कि चोरों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है