Jamshedpur News : सिदगोड़ा में शादी समारोह में गया परिवार, दो घंटे के अंदर हो गयी 8 लाख के जेवरात व नकद की चोरी

Jamshedpur News : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको रोड नंबर-एक क्वार्टर नंबर एल5-71 के रहने वाले टाटा स्टील कर्मचारी रवि शंकर मिश्रा के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब आठ लाख रुपये के गहने और नकद 25 हजार रुपये की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 5:44 PM

– सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर समेत कई अन्य सामान भी ले गये चोर

– संभवत: पैसेंजर टेंपो से आये थे चोर

Jamshedpur News :

सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको रोड नंबर-एक क्वार्टर नंबर एल5-71 के रहने वाले टाटा स्टील कर्मचारी रवि शंकर मिश्रा के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब आठ लाख रुपये के गहने और नकद 25 हजार रुपये की चोरी कर ली. घटना रविवार की रात करीब आठ बजे से 11.30 बजे के बीच की है. घटना के संबंध में रविशंकर मिश्रा ने सिदगोड़ा थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना के संबंध में रविशंकर ने बताया कि उनके एक रिश्तेदार की शादी थी. एग्रिको क्लब हाउस में कार्यक्रम का आयोजन था. रविवार की रात करीब आठ बजे परिवार के सभी लोग क्वार्टर में ताला बंद कर एग्रिको क्लब हाउस चले गये. उसी दौरान रात करीब 11.30 बजे उनका बेटा कोई काम से अपने क्वार्टर आया. जब वह बाहर गेट में लगे ताला को खोल कर अंदर जाने का प्रयास किया तो गेट भीतर से बंद पाया. उसने जब शोर मचाया तो चोर पीछे के गेट से फरार हो गये. उसके बाद उसने घटना की जानकारी फोन कर परिजनों को दी. इसके बाद परिवार के सभी लोग घर पहुंचे.

पीछे के गेट से अंदर घुसे थे चोर

रविशंकर ने बताया कि चोर क्वार्टर के पीछे की दीवार फांद कर घर में घुसे. उसके बाद पीछे का गेट खोल कर अन्य साथियों को घर में घुसाया. इस दौरान चोरों ने लोहे के औजार से बंद लकड़ी के दरवाजे को तोड़ा. उसके बाद आलमीरा और पलंग के बॉक्स में रखे सभी सोने-चांदी के गहने और नकद रुपये लेकर फरार हो गये. चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी ले गये. उन्होंने बताया कि चोरों ने घर के एक-एक सामान की छानबीन की है. अगर उनका बेटा नहीं आता तो यह संभव था कि और भी कई सामान की चोरी हो जाती.

टेंपो से चोर के आने की बात आ रही सामने

आसपास के लोगों ने बताया कि क्वार्टर के पीछे करीब आठ बजे कुछ लड़कों ने एक पैसेंजर टेंपो को खड़ा कर दिया था. लेकिन शादी समारोह होने के कारण आसपास के लोगों ने उसके बारे में पूछताछ नहीं की. उन लोगों को लगा कि घर में समारोह होने के कारण टेंपो की जरूरत होगी. घटना के बाद टेंपो भी वहां से गायब हो गया. पुलिस और परिवार के लोगों ने आशंका जतायी है कि शायद चोर गिरोह के लोग ही टेंपो लेकर आये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version