– छोटानागरा में कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु के पक्ष में चुनावी जनसभा हुई
Jamshedpur News :
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों के इशारे पर चलने वाली सरकार है. गुजरात के जेल से अपराधी धमकी देता है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री विशेष समुदाय को टारगेट कर हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं. झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला केंद्र सरकार का है. हमने विस्थापन आयोग नीति बना दिया है. वे मंगलवार को जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में सारंडा स्थित छोटानागरा में कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि सभी खदानों में 75 फीसदी स्थानीय लोगों को नौकरी मिलेगी. जो नहीं देगा, उस कंपनी में ताला लगा देंगे. झारखंड वीरों की धरती है, हमने जो ठान लिया, वह ठान लिया. 24 घंटे बिजली देंगे, उसका बिल नहीं देना पडे़गा. आप अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाइये. गुरुजी क्रेडिट कार्ड से 15 लाख रुपये लेकर उनका भविष्य बनाइये. बेटियों को पढ़ाने का सारा खर्च राज्य सरकार उठायेगी. सोनाराम सिंकु को वोट देने के लिए भारी संख्या में घर से निकलना होगा.खनिज संपदाओं को लूटने से बचाना है : जोबा माझी
सांसद जोबा माझी ने कहा कि देवेन्द्र माझी ने जल, जंगल, जमीन पर अधिकार व वनपट्टा के लिए आंदोलन किया. आपको हेमंत सोरेन सरकार ने अनेक योजनाओं का लाभ दिया. आप कांग्रेस प्रत्याशी को जितायें. खनिज संपदाओं को भाजपा के हाथों लूटने से बचाना है. यह पूंजीपतियों की सरकार है. गोगो दीदी योजना क्या है, यह किसी को समझ में नहीं आ रहा है.हेमंत को दोबारा सीएम बनाना है : सोनाराम
जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सोनाराम सिंकु ने कहा कि हम सभी को मिलकर अगर हेमंत सोरेन को दोबारा मुख्यमंत्री बनाना है, तो इंडिया गठबंधन को जीताना है. मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, झामुमो के जिला सचिव सोना देवगम, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष निसार हुसैन उर्फ डोगर, लक्ष्मी सुरेन, उपाध्यक्ष रंजीत यादव, जयप्रकाश महतो, चन्द्रशेखर दास, सोना देवगम, अभिषेक सिंकु, रीमु बहादुर, मनोज लागुरी, चुमन लाल लागुरी, बामिया माझी, प्रीतम बांकिरा, त्रिशानु राय, सौरभ अग्रवाल, मायाधर बेहरा, जय प्रकाश लागुरी, गुरुवारी देवगम, पार्वती किड़ो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है