Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिले में ग्रेड-4 में शिक्षकों को प्रमोशन का मामला आचार संहिता में लटक गया है. फाइल को अनुमोदित करने के लिए उसे उपायुक्त व क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा निदेशक के पास भेजी गयी थी. लेकिन, अब तक इस पर अनुमोदन नहीं मिल पाने की वजह से यह लटक गया है. इस प्रमोशन के बाद शिक्षकों को प्रति माह कम से कम 5,000 रुपये का लाभ होता. ग्रेड-4 में जिले के कुल 296 शिक्षकों को प्रमोशन के योग्य माना गया है. जिसमें कला के कुल 107, विज्ञान के 88, जबकि भाषा के कुल 101 शिक्षक शामिल हैं. अब नयी सरकार के गठन के बाद शिक्षकों को प्रमोशन मिल सकेगा. हालांकि, ग्रेड- 7 के प्रमोशन को लेकर विभाग के स्तर से अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है