Jamshedpur News : महिला को ठग ने सुनायी ऐसी कहानी… खुद बैग में भरकर दे दी गहना, समेत कई कागजात
Jamshedpur News : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के क्रॉस रोड नंबर-18, क्वार्टर नंबर एल-7 के रहने वाले सनातन मुंडा की पत्नी से ठग गिरोह के लोगों ने करीब दो लाख रुपये के गहने, क्रेडिट कार्ड समेत कई कागजात की ठगी कर ले गये.
ठग गिरोह ने झूठी कहानी सुनाकर महिला को झांसे में लिया
पति को कंपनी में चोरी केस में पुलिस द्वारा पकड़ने की बतायी कहानी
शिकायत मिलने के बाद छानबीन में जुटी पुलिस
Jamshedpur News :
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के क्रॉस रोड नंबर-18, क्वार्टर नंबर एल-7 के रहने वाले सनातन मुंडा की पत्नी से ठग गिरोह के लोगों ने करीब दो लाख रुपये के गहने, क्रेडिट कार्ड समेत कई कागजात की ठगी कर ले गये. इस मामले में सनातन मुंडा ने सिदगोड़ा थाना में अज्ञात ठग के खिलाफ केस दर्ज कराया है. घटना सोमवार की सुबह करीब 11.40 बजे की है. घटना के संबंध में सनातन मुंडा की पत्नी मौसमी मुंडा ने बताया कि वह सुबह के वक्त घर पर अकेली थी. सनातन ड्यूटी गये थे. उसी दौरान ठग गिरोह के दो युवक उनके घर पर आये और कहा कि उनके पति कंपनी में चोरी केस में पकड़ा गये हैं. अब पुलिस और कंपनी के लोग घर के सामान और गहने की जांच करने के लिए थोड़ी देर में आयेंगे. उसने बताया कि सनातन ने उसे घर में रखे सभी गहने और कागजात को घर से हटा देने की बात कही है, क्यों कि अगर पुलिस आयेगी तो सभी गहने लेकर चली जायेगी. इतना सुनने के बाद वह घबरा गयी. उसके बाद वह ठग के झांसे में आकर अलमारी में रखा सारा गहना, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड उसे बैग में रखकर दे दिया. बैग में गहना मिलने के साथ ही ठग उसे फौरन लेकर मौके से फरार हो गये. उसके बाद जब सनातन से फोन पर बात हुई और उसने पूरी बात उसे बतायी तो उसके होश उड़ गये. सनातन तुरंत घर पहुंचा और पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस को घटनाक्रम के बारे में बताया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.पूर्व में भी हो चुकी है ऐसी घटना
करीब दो वर्ष पूर्व टेल्को निवासी टाटा कमिंस के कर्मचारी की पत्नी के साथ भी ऐसी ही घटना घटी थी. अज्ञात चोरों ने ऐसे ही झूठी कहानी सुना कर उसके घर से गहने और जमीन के पेपर लेकर मौके से फरार हो गये थे. विश्वास के तौर पर ठग गिरोह के लोगों ने उनके बच्चे को भी साथ लेकर गये थे. लेकिन थोड़ी दूर आगे जाने के बाद ठग गिरोह उसे सड़क पर छोड़ कर फरार हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है