Jamshedpur News : बंगाल के हुगली में डकैती की थी योजना, आजादनगर का फिरोज गिरफ्तार

Jamshedpur News : पश्चिम बंगाल के हुगली के सिंगूर थाना क्षेत्र में कारोबारी के घर डकैती की योजना बनाने के मामले में पुलिस ने बुधवार की देर रात मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-17 में छापेमारी कर मो. फिरोज को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 7:33 PM

– सिंगूर पुलिस ने बुधवार की रात जवाहरनगर रोड नंबर-17 में छापेमारी कर फिरोज को किया गिरफ्तार

– वैशाली के शातिर अपराधी मुकेश सिंह के गिरोह से जुड़ा है फिरोज, साथियों की तलाश में जुटी पुलिस

Jamshedpur News :

पश्चिम बंगाल के हुगली के सिंगूर थाना क्षेत्र में कारोबारी के घर डकैती की योजना बनाने के मामले में पुलिस ने बुधवार की देर रात मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-17 में छापेमारी कर मो. फिरोज को गिरफ्तार कर लिया. मो. फिरोज के पिता का नाम मो. सिराज है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार फिरोज बिहार के वैशाली जिला के शातिर अपराधी मुकेश कुमार सिंह के गिरोह से जुड़ा है. गत सात जनवरी को मुकेश, फिरोज व उसके अन्य साथी कारोबारी के घर में डकैती करने की योजना बना हे थे. इसी दौरान पुलिस को भनक लग गयी. मौके पर पहुंचकर सिंगूर पुलिस ने मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया. मुकेश के पास से एक पिस्तौल व जिंदा गोली पुलिस ने बरामद की थी. इस मामले में सिंगूर थाना में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गयी.

12 दिनों की रिमांड में मुकेश ने उगले कई राज

गिरफ्तार मुकेश को पुलिस ने 12 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की. पूछताछ में उसने गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी पुलिस को दी. गिरफ्तार मुकेश पर वैशाली के अलावा पटना, हाजीपुर और छपरा में लूट व डकैती के कई केस हैं. मुकेश की निशानदेही पर ही बुधवार को सिंगूर थाना के दो एसआइ दल-बल के साथ आजादनगर थाना पहुंचे. बुधवार को पुलिस दिनभर मो. फिरोज की तलाश में रही. रात में पुलिस ने मो. फिरोज को गिरफ्तार कर लिया. आजादनगर थाना में पूछताछ के बाद गुरुवार की सुबह सिंगूर पुलिस उसे अपने साथ ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version