Jamshedpur News : बिरसानगर में स्कूल से खेल सामग्री, नामांकन पंजी, टीसी बुक तक ले गये चोर

Jamshedpur News : बिरसानगर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लुपुंगडीह का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने स्कूल के कई सामानों की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:16 PM
an image

फिंगरप्रिंट टीम ने कलेक्ट किया सैंपल, जांच में जुटी पुलिस

Jamshedpur News :

बिरसानगर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लुपुंगडीह का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने स्कूल के कई सामानों की चोरी कर ली. अज्ञात चोर विद्यालय की तीनों आलमारी में रखे सामान, बक्सा तोड़ कर उससे पुराना नामांकन पंजी, टीसी बुक, रजिस्टर, खेलकूद सामग्री, इनवर्टर, बैट्री, स्टील की थाली, शौचालय का पीतल का 16 नल, तांबा का तार, दो पंखा, प्रोजेक्टर वाई-फाई कीट, स्पीकर, संपर्क फाउंडेशन कीट, पेन ड्राइव आदि ले गये. इसके अलावे चोर बिजली कनेक्शन, मोटर वायरिंग की तार भी काटकर ले गये. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार कर्ण ने बिरसानगर थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना सोमवार रात की है.

सुबह स्कूल पहुंचे शिक्षक तो मिली चोरी की जानकारी

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को स्कूल बंद करने के बाद सभी शिक्षक और कर्मचारी अपने-अपने घर चले गये थे. मंगलवार की सुबह शिक्षक संजय साहु, प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार कर्ण विद्यालय पहुंचे तो क्लास रूम , पुस्तकालय और दोनों शौचालय का गेट खुला हुआ था. इसके बाद विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनबोध सिंह, ग्राम प्रधान गंगाधर भूमिज को घटना की जानकारी दी गयी. इसके बाद बिरसानगर थाना को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित दल-बल के साथ विद्यालय पहुंचे और स्कूल का मुआयना किया. बिरसानगर थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए फिंगरप्रिंट टीम को बुलाया गया एवं संदिग्ध जगहों की जांच की गई. पुलिस ने कई जगहों से सैंपल कलेक्ट किया है. उसके आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version