Jamshedpur News : पोटका में बालू लदे तीन हाइवा जब्त, चालक-खलासी फरार
Jamshedpur News : उपायुक्त के निर्देश पर अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ जिला खनन विभाग की टीम, कोवाली थाना प्रभारी व सशस्त्र पुलिस बल के साथ शनिवार देर रात छापेमारी की. टीम ने बालू लदे तीन हाइवा को जब्त गयी.
तीनों हाइवा मालिक, ड्राइवर व अन्य के खिलाफ केस दर्ज
Jamshedpur News :
उपायुक्त के निर्देश पर अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ जिला खनन विभाग की टीम, कोवाली थाना प्रभारी व सशस्त्र पुलिस बल के साथ शनिवार देर रात छापेमारी की. टीम ने बालू लदे तीन हाइवा को जब्त गयी. अंधेरा होने के कारण तीनों हाइवा के ड्राइव-खलासी गाड़ी छोड़कर भाग निकले. जब्त तीनों हाइवा में करीब 1200 सीएफटी बालू को कोवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया. मामले में तीनों हाइवा मालिक, ड्राइवर व अन्य के खिलाफ माइनिंग एक्ट में कोवाली थाना में माइनिंग इंस्पेक्टर अरविंद उरांव के बयान पर केस दर्ज किया गया है. पकड़ाने वालों में हाइवा नंबर जेएच-05-डीजे-8720, जेएच-09यू- 9110 और जेएच-05-एटी-1573 शामिल है. इसके अलावा खनन विभाग की टीम ने सुंदरनगर थाना अंतर्गत पत्थर चिप्स खनिज का परिवहन करते हुए चार हाइवा को रोका. जांच में चारों हाइवा के परिवहन चालान समेत अन्य कागजात वैध पाये गये.वर्जन…
पोटका में बालू लदे तीन हाइवा को गत शनिवार की देर रात जब्त किया गया है. माइनिंग इंस्पेक्टर के बयान पर तीनों हाइवा मालिकों के खिलाफ थाना में केस दर्ज किया गया है.
सतीश कुमार नायक, जिला खनन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है