वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों को खदेड़कर पकड़ा
Jamshedpur News :
सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने चोरी की तीन बाइक और एक स्कूटी के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में युवकों ने पुलिस को कई अहम जानकारी भी दी है. शुक्रवार को केस का उद्भेदन करते हुये ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि गुरुवार को भुइयांडीह बस स्टैंड के पास पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में पुलिस को देख दो युवक भागने लगे. पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया. पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है. गिरफ्तार युवकों में भुइयांडीह बल्ले कॉम्पलेक्स आदर्श नगर निवासी सागर शर्मा और भुइयांडीह कान्हू भट्ठा निवासी विजय थापा शामिल है.ग्रामीण इलाकों में खपायी जाती थी चोरी की बाइक व स्कूटी
गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में बताया कि बोड़ाम में रहने वाला विश्वजीत प्रमाणिक को वे चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिये देते हैं. गिरफ्तार सागर शर्मा मूल रूप से हजारीबाग के बरही थाना अंतर्गत कैरातपुर का रहने वाला है. दोनों की निशानदेही पर विश्वजीत प्रमाणिक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार विश्वजीत प्रमाणिक मूल रूप से पुरुलिया के बलरामपुर का रहने वाला है. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने एक स्कूटी और तीन बाइक बरामद की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक शहर के अलग-अलग इलाके से बाइक व स्कूटी चोरी करने के बाद उसे सस्ते दाम में ग्रामीण क्षेत्रों में बेच देते थे. गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है. इस मामले में सीतारामडेरा थाना प्रभारी विनय प्रसाद मंडल की अगुवाई में टीम का गठन किया गया था. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है