Jamshedpur News : आज मानगो के 12 मुहल्लों और कदमा के रामजनम नगर में आठ घंटे गुल रहेगी बिजली

Jamshedpur News : मानगो के 12 मुहल्लों में और कदमा के रामजनम नगर में आठ घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 10:35 PM

Jamshedpur News :

केबुल शिफ्टिंग, केबुल खींचने, डीटीआर मीटर लगाने का काम मंगलवार को किया जायेगा. इस कारण मानगो के 12 मुहल्लों में और कदमा के रामजनम नगर में आठ घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इसमें मानगो संकोसाई रोड नंबर-5, एक नंबर रोड, केदार बगान, केंचुकोचा, रामनगर, हयातनगर, डिमना बस्ती के अलावा बालिगुमा भारत पेट्रोल के समीप, दयाल अपार्टमेंट, डोमिनोज पिज्जा के समीप छह ट्रांसफॉर्मर सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बंद रहेगा. इसी तरह कदमा के रामजनमनगर में सुबह साढ़े नौ से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. यह जानकारी मानगो विद्युत सब डिवीजन-1 के विद्युत एसडीओ अंबर तुषार कच्छप ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version