Jamshedpur News : साकची में पार्किंग को लेकर टोटो चालक को पीटा, थाना में हुआ समझौता

Jamshedpur News : साकची हाई स्कूल के पास गुरुवार की सुबह पार्किंग को लेकर हुये विवाद के बाद युवक ने टोटो चालक भुइयांडीह निवासी सागर कुमार की पिटाई कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 7:03 PM

Jamshedpur News :

साकची हाई स्कूल के पास गुरुवार की सुबह पार्किंग को लेकर हुये विवाद के बाद युवक ने टोटो चालक भुइयांडीह निवासी सागर कुमार की पिटाई कर दी. जानकारी मिलने के बाद शहर के कई टोटो चालक इकट्ठा हो गये. गुस्साये टोटो चालकों ने हमलावर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलने पर साकची थाना की पुलिस पहुंची. जिसके बाद घायल टोटो चालक सागर कुमार को लेकर साकची थाना पहुंचे. इस दौरान 10 से 12 टोटो चालक वाहन समेत थाना पहुंच गये.

टोटो चालक के हाथ में लगी गंभीर चोट

टोटो चालक सागर कुमार के अनुसार वह स्कूली बच्चे को लेकर पहुंचा था. वहां स्कूल की ओर वाहन पार्क किया था. इसी बीच वहां खड़ी एक कार के मालिक पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर उन्होंने पिटाई कर दी. जिससे हाथ में गंभीर चोट लगी है. शिकायत मिलने पर पुलिस कार मालिक को पकड़ कर थाना ले गयी. बाद में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गया. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया है. किसी ने केस दर्ज नहीं कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version