Jamshedpur News : रेलवे में ट्रेड यूनियन चुनाव : पहले दिन 1724 ने किया मतदान, आज और कल भी होगी वोटिंग

Jamshedpur News : रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता हासिल करने के लिए बुधवार से मतदान शुरू हो गया. टाटानगर में बनाये गये छह मतदान केंद्रों में सुबह आठ बजे से ही वोटिंग शुरू हो गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 12:53 AM

बहालदा बूथ पर सबसे कम और इलेक्ट्रिक लोको शेड टाटानगर सबसे अधिक वोटिंग

Jamshedpur News :

रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता हासिल करने के लिए बुधवार से मतदान शुरू हो गया. टाटानगर में बनाये गये छह मतदान केंद्रों में सुबह आठ बजे से ही वोटिंग शुरू हो गयी थी. मतदान केंद्र के बाहर ट्रेड यूनियन के शिविर को लेकर कुछ जगहों पर आपस में बहस हुई, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गयी. रेल अधिकारियों ने सभी यूनियनों के नेताओं को मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर अपने सहायता शिविर लगाने को कहा. टाटानगर में 4,467 मतदाता हैं, पहले दिन 38.59 प्रतिशत ने अपने मत का प्रयोग किया . मतदान गुरुवार व शुक्रवार को भी जारी रहेगा. मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा ने टाटानगर में रेलकर्मियों से अपील की है कि वे अपने अधिकार का प्रयोग करें, मतदान अवश्य करें. मेंस कांग्रेस यूनियन ने 2007 में 42 प्रतिशत और 2013 में 46 प्रतिशत मत हासिल कर साउथ ईस्टर्न रेलवे जोन में टॉप पर रही थी.

टाटानगर के बूथों पर हुई वोटिंग

बूथ नंबर मतदान केंद्र

23. आइओडब्ल्यू वेस्ट 552 230

24. कोचिंग डिपो ऑफिस (सीडीओ) 748 25425. इलेक्ट्रिक लोको शेड टाटानगर 809 435

26. वरीय अनुभाग अभियंता विद्युत (जनरल-सेकेंड इंट्री गेट के पास) 1347 44427. आइओडब्ल्यू लैंड 713 28231. बहालदा रोड 298 79

गार्डनरीच से 12 को जारी होगा परिणाम

लगातार तीन दिनों तक मतदान के बाद सभी मतपेटियां निर्धारित स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी जायेगी. जोनल वाइज हो रहे चुनाव का परिणाम सभी डिवीजन में काउंटिंग होने के बाद 12 दिसंबर को गार्डनरीच कोलकाता से शाम पांच बजे जारी किये जायेंगे. बहालदा बूथ के अधिकांश मतदाता रनिंग स्टॉफ हैं. उनकी ड्यूटी हल्दीपोखर, रायरंगपुर में होने के कारण वे पहले दिन अधिक संख्या में वोट नहीं कर पाये. भारतीय रेलवे में 11 साल बाद ट्रेड यूनियन का चुनाव हो रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित चुनाव में 12 लाख रेल कर्मचारी मतदान में हिस्सा ले रहे हैं. यह चुनाव हर 5 साल में होता है, लेकिन विभिन्न कारणों से 11 साल बाद हो रहा है. इससे पहले यह चुनाव वर्ष 2013 में हुआ था. चुनाव लड़नेवाली यूनियन में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन, दक्षिण पूर्व रेलवे तृणमूल कांग्रेस, दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ, ट्रेड मेंटेनर्स एसोसिएशन समेत छह यूनियन शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version