Jamshedpur News : बागबेड़ा : टेंट हाउस में चोरी मामले में दो गिरफ्तार

Jamshedpur News : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के लकड़िया बागान में स्थित सूरज कुमार के टेंट हाउस गोदाम का ताला तोड़ कर कैटरिंग के बर्तन की चोरी करने के मामले में पुलिस ने यश शर्मा और विकास महतो को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:35 AM

Jamshedpur News :

बागबेड़ा थाना क्षेत्र के लकड़िया बागान में स्थित सूरज कुमार के टेंट हाउस गोदाम का ताला तोड़ कर कैटरिंग के बर्तन की चोरी करने के मामले में पुलिस ने यश शर्मा और विकास महतो को गिरफ्तार किया है. दोनों की निशानदेही पर चोरी के कई सामन भी बरामद किये गये हैं. इस मामले में पुलिस नागो शर्मा को पूर्व में जेल भेज चुकी है. बताया जाता है कि यश शर्मा चोरी – छिनतई के मामले में पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है. हाल में ही वह बिष्टुपुर से छिनतई के मामले में जेल गया था. उस वक्त उपायुक्त के अंगरक्षक ने उसे छिनतई कर भागने के दौरान ही पकड़ कर बिष्टुपुर पुलिस काे साैंप दिया था. जेल से बाहर निकलने के बाद उसने परसुडीह और बागबेड़ा में दो-तीन चोरी की. सीसीटीवी फुटेज में यश को साफ देखा गया है. उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version