Jamshedpur News : 1.61 लाख के 110 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

Jamshedpur News : ब्राउन शुगर के विरुद्ध अभियान चला रही आदित्यपुर पुलिस को फिर एक सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुस्लिम बस्ती के पीछे रेलवे लाइन के पास से 110 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 9:08 PM

Jamshedpur News :

ब्राउन शुगर के विरुद्ध अभियान चला रही आदित्यपुर पुलिस को फिर एक सफलता हाथ लगी. पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मुस्लिम बस्ती के पीछे रेलवे लाइन के पास से 110 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. जब्त ब्राउन शुगर का वजन 8.08 ग्राम व बाजार मूल्य 1,61,600 रुपये बताया गया. थाना प्रभारी राजीव सिंह के अनुसार सूचना पाकर पहुंची पुलिस को देखकर दो युवक केटीएम बाइक से भागने लगे. दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया. उनकी पहचान मुस्लिम बस्ती के ही अरशद अली व इरफान के रूप में की गयी. अरशद के पास से 71 पुड़िया ब्राउन शुगर, 3,460 रुपये नगद, एक मोबाइल फोन तथा इरफान के पास 39 पुड़िया ब्राउन शुगर, 12,230 रुपये नगद व दो मोबाइल फोन बरामद किये गये. उनकी बाइक समेत सभी बरामद सामग्रियों की कुल कीमत 4,77,600 रुपये आंकी गयी.

दूसरी खबर :

इलाज के दौरान युवक की मौत, मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमॉर्टम

आदित्यपुर.

इलाज के दौरान एक नवंबर को मृत बागबेड़ा निवासी सुनील कुमार गोराई का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड के समक्ष करवाया गया. आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का इलाज मेडिट्रिना में चल रहा था. उसे स्टेन लगाया गया था. मृत्यु के बाद परिजनों ने चिकित्सकों की लापरवाही से मौत की शिकायत की थी, इसलिए मेडिकल बोर्ड के समक्ष पोस्टमॉर्टम कराया गया. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version