Loading election data...

Jamshedpur News : साकची में दो दिवसीय गुरु ग्रंथ साहिब का गुरता गद्दी दिहाड़ा रविवार से

Jamshedpur News : जुगो जुग अटल सिखों के पवित्र धर्म ग्रंथ सतगुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का 316वां गुरता गद्दी दिहाड़ा (गुरगद्दी दिवस) रविवार और सोमवार को साकची गुरुद्वारा साहिब में मनाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 6:29 PM

अकाली दल का पहला बड़ा आयोजन

कथावाचक हरप्रीत सिंह वडाला, ढाढ़ी जत्था निर्मल सिंह जेठुवाल संगत को जोड़ेंगे अलौकिक दुनिया से

Jamshedpur News :

जुगो जुग अटल सिखों के पवित्र धर्म ग्रंथ सतगुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का 316वां गुरता गद्दी दिहाड़ा (गुरगद्दी दिवस) रविवार और सोमवार को साकची गुरुद्वारा साहिब में मनाया जायेगा. इसको लेकर साकची गुरुद्वारा साहिब सज-धज कर तैयार है. 3 और 4 नवंबर को आयोजित होनेवाले गुरता गद्दी दिहाड़ा कीर्तन समागम धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल, जमशेदपुर द्वारा साकची गुरुद्वारा साहिब में हर्षोल्लास के साथ पहली बार मनाया जा रहा है. कीर्तन दरबार के सफल आयोजन को लेकर अकाली दल, जमशेदपुर के प्रमुख सुखदेव सिंह खालसा के नेतृत्व में भाई रविंदर सिंह, ज्ञानी रामकिशन सिंह और हरजीत सिंह ने साकची के गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह से बैठक कर हो रही तैयारियों की जानकारी ली.

सरदार निशान सिंह ने अकाली दल को कीर्तन दरबार के सफल आयोजन को लेकर आश्वस्त किया तथा सदस्यों सुखविंदर सिंह निक्कू, सुरजीत सिंह छीते, बलबीर सिंह धंजल, जसबीर सिंह गांधी, दलजीत सिंह, बलबीर सिंह, त्रिलोचन सिंह तोची, प्रीतपाल सिंह और अन्य को जरूरी दिशा-निर्देश दिये.कीर्तन दरबार सजाये जाने को लेकर जानकारी देते हुए अकाली दल जमशेदपुर के सुखदेव सिंह खालसा ने बताया कि अमृतसर से सुप्रसिद्ध कथावाचक भाई हरप्रीत सिंह वडाला और ढाढ़ी जत्था निर्मल सिंह जेठूवाल के आलावा भाई गुरमेल सिंह मोगा, भाई गुरप्रीत सिंह संगत को निहाल करने के लिए शहर पहुंच रहे हैं. वहीं, जमशेदपुर के स्थानीय कीर्तनीये भाई संदीप सिंह जवद्दीकलां और दर्शन सिंह शबद-कीर्तन द्वारा संगत को अकालपुरख की अलौकिक दुनिया से जोड़ेंगे. अकाली दल के महासचिव रविंदर पाल सिंह, हरजिंदर सिंह, सुखदेव सिंह खालसा और साकची के प्रधान निशान सिंह ने कोल्हान की समूची साध संगत से अपील करते हुए कहा कि कीर्तन दरबार में गुरु से जुड़ने के लिए साकची गुरुद्वारा साहिब में हाजिरी अवश्य भरें. कीर्तन समागम के दोनों ही दिन गुरु का अटूट लंगर बरताया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version