कोर्ट के आदेश पर जमशेदपुर कोर्ट के नाजिर व पुलिस पदाधिकारी ने की कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान हंगामा कर रहे दो युवकों को पुलिस थाना ले गयी, घंटों बाद बांड पर छोड़ा
Jamshedpur News :
न्यायिक दंडाधिकारी सुशीला सोरेंग के कोर्ट के आदेश से रविवार को टुइलाडुंगरी कालीमंदिर के समीप भारी विरोध के बीच झोपड़ीनुमा 220 वर्गफीट व 264 वर्गफीट के मकान को कब्जा मुक्त कराया गया. यह कब्जा किरायेदारों (प्रमीला देवी व अन्य) के द्वारा किया गया था. कार्रवाई के दौरान हंगामा कर रहे युवक समेत दो की गोलमुरी पुलिस ने पिटाई की, इतना ही नहीं कार्रवाई में बाधा पहुंचाने वाले दोनों लोगों को घंटों थाना में बैठाकर रखा. बाद बांड पर छोड़ा गया. वहीं ढाई घंटे की कार्रवाई के दौरान झोपड़ीनुमा दोनों मकानों से किरायेदार के सामानों को निकालकर घर को सील कर दिया गया.स्थानीय नेता का दिखाया धौंस, तो पुलिस ने की कार्रवाई
रविवार की सुबह ग्यारह बजे गोलमुरी थाना के पुलिस पदाधिकारी, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, महिला बल के साथ जमशेदपुर कोर्ट के नाजिर धीरज कुमार पहुंचे थे. कब्जा मुक्त की कार्रवाई शुरू होते ही किरायेदार प्रमीला देवी का बड़ा बेटा स्थानीय नेता के नाम पर धौंस दिखाने का प्रयास किया, तब गोलमुरी पुलिस ने तुरंत बल का प्रयोग किया. इसके बाद प्रमीला देवी व छोटे बेटे ने गाली-गलौज शुरू कर दी. पुलिस हंगामा कर रहे दोनों लोगों को थाना ले गयी.हंगामा करने वाले युवक ने ही पुलिस कंट्रोल रूम में किया कॉल
इधर, कार्रवाई के दौरान हंगामा करने वाले एक युवक ने ही पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर हंगामा की सूचना दी. पूरे घटनाक्रम के दौरान मोबाइल पुलिस भी वहां मौजूद थी. हंगामा करने वाले युवक के नंबर पर जैसे ही पुलिस ने कॉल बैक किया, वह घटनास्थल से फुर्र हो गया.मकान खाली करने को कहा तो, किराया देना भी कर दिया बंद
मकान के मालिक गुणा शंकर दास ने किराये पर प्रमीला देवी व अन्य का अपना मकान दिया था. जब गुणा शंकर ने मकान खाली करने को कहा तो किरायेदार ने किराया देना भी बंद कर दिया था. इतना ही नहीं प्रमीला देवी ने कोर्ट में वर्षों से मकान में बतौर दखलकार रहने के आधार पर केस भी कर दिया. पिछले 14 सालों से केस चल रहा था. कोर्ट से मकान मालिक गुणाशंकर दास के पक्ष में फैसला आया. इसके बाद घर खाली करने के लिए छह माह की अतिरिक्त मोहल्लत दी गयी थी. जिसके बाद मकान को कब्जामुक्त कराने की कार्रवाई की गयी. कार्रवाई के दौरान मकान मालिक गुणाशंकर दास के परिवार के सन्याशी कुमार रवि व अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है