Jamshedpur News : शहर में फायरिंग की घटना काे अंजाम देने वाले दो-तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

Jamshedpur News : जमशेदपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीम ने छापेमारी कर दो-तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 11:10 PM

छापेमारी जारी, आज पुलिस कर सकती है उद्भेदन

Jamshedpur News :

जमशेदपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीम ने छापेमारी कर दो-तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. पुलिस सभी अपराधियों से उनके गिरोह और हथियार के बारे में पूछताछ कर रही है. गुरुवार को जमशेदपुर पुलिस मामले का उद्भेदन कर सकती है. हालांकि इस मामले में अब तक पुलिस कोई भी जानकारी देने से साफ इनकार कर रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी टेल्को के सीटू तालाब के पास चेचिस ठेकेदार सुनील सिंह हत्याकांड और गोविंदपुर के प्रकाश नगर में आइसक्रीम कारोबारी नवीन सिंह के घर पर फायरिंग करने में शामिल हैं. इसके अलावे पुलिस हत्याकांड और फायरिंग के आरोपी बिट्टू कामत के बारे में पता लगाने में जुटी है. सूत्रों की मानें तो पुलिस टीम को बिट्टू के बारे में भी कई अहम जानकारी मिली है. पुलिस टीम उसके गिरोह के अन्य फरार लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के तार हाल के दिनों में हुई फायरिंग की घटना से जोड़ रही है. सूचना यह भी है कि करीब दो माह पूर्व गोलमुरी में हुई फायरिंग मामले के फरार आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

गौरतलब है कि चुनाव समाप्त होने के बाद शहर में फायरिंग और हत्याकांड की कई घटना हुई है. घटना के बाद एसएसपी के निर्देश पर कई टीम का गठन किया गया. अलग-अलग टीम ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version