Jamshedpur News : गीतांजलि एक्सप्रेस से स्वर्ण आभूषण लेकर उतरे दो युवक टाटानगर स्टेशन पर पकड़ाये

Jamshedpur News : विधानसभा चुनाव को लेकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, हवाई अड्डा एवं रेलवे स्टेशन पर जिला निर्वाचन सेल व पुलिस कर्मी आने जानेवाले लोगों व वाहनों पर कड़ाई से नजर रख रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 12:51 AM

आरपीएफ की टीम ने पकड़ा, जिला निर्वाचन विभाग की टीम कर रही है मामले की जांच

Jamshedpur News :

विधानसभा चुनाव को लेकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, हवाई अड्डा एवं रेलवे स्टेशन पर जिला निर्वाचन सेल व पुलिस कर्मी आने जानेवाले लोगों व वाहनों पर कड़ाई से नजर रख रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन से हावड़ा से आ रहे दो यात्रियों की संदिग्ध गतिविधियां देखकर उन्हें टाटानगर स्टेशन पर डिटेन किया गया. आरपीएफ की टीम ने दोनों को हिरासत में लिया. उनके पास काफी मात्रा में स्वर्ण आभूषण, चांदी के सामान व नगद बरामद होने की सूचना है. मामले की जांच कर रही आरपीएफ, जीआरपी थाना की टीम ने इसकी जानकारी जिला निर्वाचन सेल को दी. जिसके बाद प्रशासन की ओर से नियुक्त दंडाधिकारी व कर्मचारी वहां पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.बताया जाता है कि हिरासत में लिए गये लोगों के पास से काफी मात्रा में नगद, सोने-चांदी के लक्ष्मी-गणेश के सिक्के, चांदी की कटोरिया, लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्तियां बरामद की गयी है. जांच में शामिल लोगों ने फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार किया है. बरामद सामान का वजन करने के लिए स्थानीय सोनार की दुकान से मशीन व कर्मचारी को लाया गया है. बताया जाता है कि दीपावली के अवसर पर अक्सर कीमती सामान कोलकाता समेत अन्य शहरों से बिक्री के लिए शहर में मंगायी जाती है. विधानसभा चुनाव होने के कारण उक्त लोग पकड़ में आ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version