Jamshedpur News : शहर की इस जर्जर सड़क पर केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने मांगी जांच रिपोर्ट

Jamshedpur News : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय नयी दिल्ली ने शीतला चौक से लेकर करनडीह चौक तक जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर पथ निर्माण विभाग से जवाब तलब किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 6:22 PM

Jamshedpur News :

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय नयी दिल्ली ने शीतला चौक से लेकर करनडीह चौक तक जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर पथ निर्माण विभाग से जवाब तलब किया है. आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव कृतिवास मंडल की शिकायत पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय को जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहा है. ताकि सुरक्षित रूप से आम नागरिक आना-जाना कर सकें. कृतिवास मंडल ने बताया कि विगत लगभग 5 साल से जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत शीतला चौक से लेकर प्रमथनगर होते हुए करनडीह चौक तक की सड़क जर्जर है. इस मार्ग से हजारों लोग प्रतिदिन आना-जाना करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version