Jamshedpur News : बागबेड़ा में दुर्गा पूजा मैदान विवाद को लेकर हंगामा, पहुंची क्यूआरटी

Jamshedpur News : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू दुर्गा पूजा मैदान की जमीन व सड़क अतिक्रमण करने को लेकर चल रहा विवाद मंगलवार को बढ़ गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 1:08 AM

Jamshedpur News :

बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू दुर्गा पूजा मैदान की जमीन व सड़क अतिक्रमण करने को लेकर चल रहा विवाद मंगलवार को बढ़ गया. जमीन अतिक्रमण के दौरान मंगलवार को दोनों पक्ष के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान बस्ती के कई महिला – पुरुष मौके पर जुट गये. मामला को बिगड़ता देख बागबेड़ा पुलिस ने फौरन क्यूआरटी को मौके पर बुलाया. पुलिस बल ने हंगामा को शांत कराया. उसके बाद पुलिस ने लोगों की भीड़ को मौके से हटाया. पुलिस ने एक पक्ष से जितेंद्र यादव और दूसरे पक्ष से आस-पड़ोस के कई लोगों को थाना बुलाया. थाना में मामले को लेकर समझौता किया गया. वहीं दूसरी ओर हरहरगुट्टू दुर्गा पूजा मैदान के पास रहने वाली उमा देवी ने पड़ोस के नवरत्न सिंह, लखन सिंह, रामा सिंह, मुन्नी देवी, रिचा सिंह, रमेश सिंह, शिवशंकर साहू पर लाठी डंडा से मारपीट कर जख्मी करने और जान से मारने की धमकी देने का शिकायत दर्ज करायी है. महिला ने बताया कि वह घर के पास साफ-सफाई कर रही थी. उसी दौरान सभी लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version