Jamshedpur News : युवती के साथ कोलकाता से लौट रहा था शातिर बदमाश मनीष, पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा
Jamshedpur News : जुगसलाई के शातिर बदमाश मनीष सिंह को गुरुवार की रात पुलिस ने नाट
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-08T00-39-39-608x1024.jpeg)
युवती के मोबाइल से गिरोह के साथियों को बुलाया, फिर किया गिरफ्तार, हथियार बरामद
पांच साथियों को भी हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था गिरोह
पुलिस ने टोल प्लाजा के पास खड़ी कर दी थी ट्रेलर, ताकि रोका जा सके
Jamshedpur News :
जुगसलाई के शातिर बदमाश मनीष सिंह को गुरुवार की रात पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया. मनीष एक युवती के साथ कार से कोलकाता से वापस घर लौट रहा था. इस दौरान पुलिस ने पुतरु टोल प्लाजा के पास दो ट्रेलर खड़ी कर दी. पुलिस को मनीष के आने की पुख्ता जानकारी थी. मनीष के पुतरु टोल प्लाजा पहुंचते ही पुलिस ने उसे घेर लिया. मनीष के साथ उसकी प्रेमिका भी कार में थी. पुलिस ने युवती के मोबाइल से मनीष सिंह के गुर्गों को गालूडीह बुलाया. जिसके बाद पुलिस ने उन पांचों युवकों को भी घेरकर दबोच लिया. धराये युवकों से पुलिस ने गुरुवार की रात गालूडीह थाना में पूछताछ की. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से पिस्तौल और गोली भी बरामद की है.पुलिस सूत्रों की मानें तो मनीष सिंह व उसके गुर्गे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. मनीष सिंह व उनके गुर्गों की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को जुगसलाई थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने महिला से पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया. जुगसलाई थाना की पुलिस मनीष सिंह समेत अन्य से पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि जुगसलाई निवासी मनीष सिंह पर हत्या, फायरिंग, रंगदारी के कई केस दर्ज हैं. कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर जेल से छूटा है. जेल से छूटने के बाद उसने एक राजनीतिक पार्टी की सदस्यता ली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है