Jamshedpur News : ग्रामीणों ने टेलिंग पॉन्ड के सामने किया विरोध-प्रदर्शन, अनिश्चितकाल के लिए काम कराया बंद

Jamshedpur News :सुंदरनगर क्षेत्र के तालसा गांव के यूसिल कंपनी के विस्थापित व प्रभावित परिवारों ने सोमवार को यूसिल तालसा टेलिंग पॉन्ड के काम को अनिश्चितकाल के लिए बंद करा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 7:24 PM
an image

तालसा ग्रामसभा के विस्थापित व प्रभावित कर रहे मुआवजा, नौकरी व पुनर्वास की मांग

Jamshedpur News :

सुंदरनगर क्षेत्र के तालसा गांव के यूसिल कंपनी के विस्थापित व प्रभावित परिवारों ने सोमवार को यूसिल तालसा टेलिंग पॉन्ड के काम को अनिश्चितकाल के लिए बंद करा दिया. विस्थापित व प्रभावित परिवार के दर्जनों पुरुष और महिलाओं ने टेलिंग पॉन्ड के सामने विरोध-प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व तालसा गांव के माझी बाबा दुर्गाचरण मुर्मू कर रहे थे. उन्होंने कहा कि तालसा गांव के विस्थापित व प्रभावित परिवार यूसिल प्रबंधन के अडियल रवैये से नाराज हैं. ग्रामीणों ने यूसिल प्रबंधन को अपनी जमीन दी है, लेकिन अब यूसिल प्रबंधन विस्थापित व प्रभावित परिवार को मुआवजा, नौकरी व पुनर्वास आदि देने में आनाकानी कर रहा है.

अब आश्वासन से नहीं चलेगा काम, देना होगा हक

माझी बाबा दुर्गाचरण मुर्मू ने कहा कि ग्रामीणों ने प्रयास किया कि वार्ता के माध्यम से समस्या का हल निकल जाये. प्रबंधन के साथ दो-दो बार वार्ता हो चुकी है. लेकिन मुआवजा, नौकरी व पुनर्वास के मुद्दे पर कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा है. विस्थापित व प्रभावितों की मांगों पर टाल-मटोल रवैया अपनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब आश्वासन से काम नहीं चलेगा. विस्थापित व प्रभावितों को उनका हक देना होगा. ग्रामीण अब अपना हक व अधिकार के लिए इंतजार करने के पक्ष में बिलकुल नहीं हैं. यूसिल प्रबंधन अविलंब ठोस निर्णय ले, अन्यथा तालसा टेलिंग पॉन्ड के सभी तरह के काम अनिश्चितकाल के लिए बंद रखा जायेगा. इसके लिए पूरी तरह से यूसिल प्रबंधन ही जिम्मेदार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version