Jamshedpur News : दिन रात आपकी सेवा के लिए खड़े मंगल कालिंदी को वोट देकर जिताएं : कल्पना सोरेन

Jamshedpur News : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी मंगल कालिंदी के समर्थन में शनिवार को गोबरघुसी गांव के साउथ प्वाइंट स्कूल मैदान में झामुमो विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने जनसभा को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 1:23 AM
an image

48 लाख को पेंशन व 25 लाख लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिया

Jamshedpur News :

जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी मंगल कालिंदी के समर्थन में शनिवार को गोबरघुसी गांव के साउथ प्वाइंट स्कूल मैदान में झामुमो विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर कल्पना सोरेन ने कहा कि आपकी सेवा में दिन रात तत्पर रहने वाले मंगल भैया को फिर एक बार जिताएं और राज्य में एक ही नारा हेमंत दुबारा की सरकार बनाएं. उन्होंने कहा कि 2019 में सरकार बनने के बाद 2 साल कोविड में चला गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जान माल को सुरक्षित करने का काम किया. इसके बाद सर्वजन पेंशन योजना के तहत कानून बनाकर 48 लाख लोगों बुजुर्गों व विधवाओं को पेंशन देने का किया. 25 लाख लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिया. लाखों लोगों को हरा राशन कार्ड दिया जिससे डबल इंजन सरकार की तरह भूख से किसी की मौत न हो. छात्राओं को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया ताकि उनकी पढ़ाई में गरीबी बाधक न बने. राज्य के गरीब बच्चों को भी निजी स्कूलों की भांति पढ़ाई का मौका मिले इसके लिए सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाया. महाजनों से कर्ज लेकर खेती करने को मजबूर किसान भाई बहनों के 2 लाख रुपए तक का केसीसी ऋण को माफ किया. बिजली के बकाए बिल को माफ कर दिया और मुफ्त में 200 यूनिट बिजली की सुविधा दी गई. आज एक मां समर्पित रहती हैं अपने कोख में पल रही शिशु की सुरक्षा के लिए और आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आपके बेटे व भाई बनकर हेमंत सोरेन ले रहे हैं. इसलिए आगामी 13 तारीख को बटन दबाकर भारी मतों से मंगल कालिंदी को जिताएं.इससे पहले स्थानीय विधायक सह झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने कहा कि राज्य का विकास सिर्फ हेमंत सोरेन ही कर सकते हैं जो जनता की हर दुख तकलीफ में खड़ा रहते हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें फिर से सेवा करने का एक मौका दें बाकी बचे कामों को पूरा किया जाएगा. मौके पर पूर्व विधायक सह झामुमो नेता लक्ष्मण टुडू, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष पिंटू दत्ता, युवा नेता सुभाष कर्मकार, टीएमसी नेत्री सह बंगाल की जिला पार्षद अंजना महतो, जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो व गीतांजलि महतो, विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू, माणिक महतो, प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, कालीपद महतो, आनंदमय महतो, भक्तरंजन भूमिज, सनत बेसरा, विशाल रूहिदास, बाबलू रूहिदास, सुधीर चंद्र माझी, नवधन हांसदा, सिजेन हेंब्रम, काजल सिंह, सुभाष कर्मकार, कांग्रेस नेता मृत्युंजय महतो, मनसा राम पावरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version