Jamshedpur News : होम और पोस्टल बैलेट से वोटिंग शुरू, पहले दिन 1675 लोगों ने किया मतदान
Jamshedpur News : विधानसभा चुनाव 2024 में बुजुर्ग मतदाता (85 वर्ष प्लस) एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार होम वोटिंग और पोस्टल वोटिंग का काम रविवार से जिला में शुरू हो गया.
Jamshedpur News :
विधानसभा चुनाव 2024 में बुजुर्ग मतदाता (85 वर्ष प्लस) एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार होम वोटिंग और पोस्टल वोटिंग का काम रविवार से जिला में शुरू हो गया. इसी क्रम में धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने देवनगर, बाराद्वारी में होम वोटिंग का जायजा लिया. इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग मतदाता जिन्होंने होम वोटिंग का विकल्प चुना था, उनके घर जाकर उत्साहवर्धन किया. लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में अपने मत का प्रयोग करने के लिए धन्यवाद दिया. अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने मौके पर बुजुर्ग मतदाताओं के परिवारजनों को भी आगामी 13 नवंबर को अपने बूथ पर जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया. साथ ही अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता अपने परिवार, दोस्तों, सगे-संबंधियों को भी मतदान के लिए बूथ तक ले जाएं, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में जन-जन की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके.घाटशिला में सबसे अधिक 276 लोगों ने किया मतदान, 13 को आम लोग डालेंगे वोट
सिदगोड़ा स्थित वीमेंस यूनिवर्सिटी में रविवार को शुरू हुए पोस्टल बैलेट मतदान में 1675 लोगों ने पहले दिन मतदान किया. यह प्रक्रिया आगे जारी रहेगी. जिला निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्वी सिंहभूम की छह विधानसभा सीटों पर कुल 10,203 सरकारी कर्मचारी-चुनाव के दौरान ड्यूटी पर लगे मतदान कर्मियों को पोस्टल वोट का अधिकार दिया गया है. पहले दिन घाटशिला में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई. घाटशिलरा में 1187 मतदाताओं में 276 लोगों ने मतदान किया.कहां कितना हुआ मतदान
विधानसभा का नाम टोटल वोट वोटिंग
बहरागोड़ा 987 210घाटशिला 1187 276पोटका 1603 173जुगसलाई 984 218जमशेदपुर पूर्वी 711 83
जमशेदपुर पश्चिमी 1089 139डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है