23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिए मतदान आज से, 12 को परिणाम

Jamshedpur News : रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता हासिल करने के लिए बुधवार से अगले 72 घंटे तक राष्ट्रीय स्तर पर 20 जोन में वोटिंग होगी. टाटानगर में पांच मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 4100 रेलकर्मी अपने मतों का प्रयोग करेंगे.

टाटानगर में बनाये गये पांच मतदान केंद्र, जिनमें दो बूथ अति संवेदनशील

4100 रेलकर्मी तीन दिनों तक करेंगे वोटिंग

Jamshedpur News :

रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता हासिल करने के लिए बुधवार से अगले 72 घंटे तक राष्ट्रीय स्तर पर 20 जोन में वोटिंग होगी. टाटानगर में पांच मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 4100 रेलकर्मी अपने मतों का प्रयोग करेंगे. तीन मतदान केंद्रों पर दो दिन, जबकि दो पर तीन दिनों तक वोटिंग होगी. चक्रधरपुर मंडल में 22 हजार मतदाता हैं, जबकि साउथ ईस्टर्न जोन में 78 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव परिणाम में 35 प्रतिशत से अधिक मत हासिल करने वाली यूनियन को रेलवे बोर्ड में मान्यता प्रदान की जायेगी. रेलवे यूनियन की मान्यता के लिए छह यूनियन अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में है. मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा ने टाटानगर में रेलकर्मियों के साथ गेट मीटिंग कर दावा किया है कि इस बार उनका संगठन 50 प्रतिशत से अधिक समर्थन हासिल कर सिंगल यूनियन का रिकॉर्ड कायम करेगा. मेंस कांग्रेस यूनियन ने 2007 में 42 प्रतिशत और 2013 में 46 प्रतिशत मत हासिल कर साउथ ईस्टर्न रेलवे जोन में खुद को अव्वल लाने का काम किया था.

मतदाता व चुनाव पदाधिकारी की सूची की गयी सार्वजनिक

पांचों केंद्रों पर चुनाव पदाधिकारी और वोटरों की सूची सार्वजनिक कर दी गयी है, ताकि मतदाताओं को अपना केंद्र खोजने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो. टाटानगर में बनाये गये बूथ संख्या एक से तीन पर चार व पांच दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि चार व पांच नंबर बूथ पर तीन दिन लगातार यानी चार, पांच व छह दिसंबर को वोटिंग होगी. इन दोनों बूथों पर अधिकांश रनिंग स्टाफ वोटर हैं. जिसमें ट्रेन चालक व गार्ड शामिल हैं.

टाटानगर के बूथ

1. इलेक्ट्रिक लोको शेड टाटानगर2. कोचिंग डिपो ऑफिस (सीडीओ)3. आइओडब्ल्यू लैंड4. आइओडब्ल्यू वेस्ट5. वरीय अनुभाग अभियंता विद्युत (जनरल-सेकेंड इंट्री गेट के पास)

चक्रधरपुर में बनाये गये पांच स्ट्रॉन्ग रूम, टाटानगर में एक

रेलवे में ट्रेड यूनियन चुनाव को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल में स्टेशन वार पांच स्ट्रॉन्ग रूम बनाये गये हैं. झारसुगुड़ा में दपू रेलवे मिक्सड हाइस्कूल, राउरकेला में सब-ऑर्डिनेट रेस्ट रूम, चक्रधरपुर में एसइ रेलवे मिक्सड हायर सेकेंड्री स्कूल, टाटानगर में एसइ रेलवे मिक्सड हाइ स्कूल व डांगुवापोसी में सब-ऑर्डिनेट रेस्ट रूम को स्ट्रॉन्ग रूम व रिसिविंग सेंटर बनाया गया है. यहां पर बैलेट बॉक्स को सुरक्षित रखा जायेगा. सभी बूथों में एक-एक व स्ट्रॉन्ग रूम में 12-12 घंटे की ड्यूटी में आरपीएफ जवान प्रतिनियुक्त होंगे.

चक्रधरपुर मंडल के 12 बूथ अति संवेदनशील

रेलवे प्रशासन सह निर्वाचन अधिकारियों ने रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. रेलवे निर्वाचन अधिकारियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के 31 बूथों में 12 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया है, जिनमें टाटानगर के दो बूथ शामिल हैं. इन बूथों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी इंस्टॉल कर दिये गये हैं. सर्विलांस की भी व्यवस्था की गयी है. मतदान के दौरान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक लाइव प्रसारण और रिकार्डिंग की व्यवस्था भी की गयी है.

चक्रधरपुर रेल मंडल के अति संवेदनशील बूथ

बूथ संख्या-1 वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) कार्यालय, झारसुगुड़ाबूथ संख्या-7 वरीय मंडल विद्युत अभियंता टीआरएस सेंटर ऑफ एक्सलेंट रुम, बंडामुंडा

बूथ संख्या-8 वरीय अनुभाग अभियंता (डब्ल्यू-टू) स्टाफ बुकिंग, बंडामुंडाबूथ संख्या-12 वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) मनोहरपुर

बूथ संख्या -16 इंजीनियरिंग ट्रेनिंग स्कूल चक्रधरपुरबूथ संख्या- 18 उपमुख्य इंजीनियर (वर्कशॉप) सीनी

बूथ संख्या-20 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय आदित्यपुर

बूथ संख्या-22 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय डांगुवापोसीबूथ संख्या -23 वरीय अनुभाग अभियंता (इंजीनियरिंग) टाटानगर

बूथ संख्या-26 वरीय अनुभाग अभियंता (विद्युत) (जी) टाटानगरबूथ संख्या-29 ऑफिसर रेस्ट हाउस बड़ाजामदा

बूथ संख्या-30 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय बांसपानी

गार्डनरीच से 12 को जारी होगा परिणाम

लगातार तीन दिनों तक मतदान के बाद सभी मतपेटियां निर्धारित स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी जायेगी. जोनल वाइज हो रहे चुनाव का परिणाम सभी डिवीजन में काउंटिंग होने के बाद 12 दिसंबर को गार्डनरीच कोलकाता से शाम पांच बजे जारी की जायेगी.

छह यूनियन है चुनाव मैदान में

भारतीय रेलवे में 11 साल बाद ट्रेड यूनियन का चुनाव होने जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित चुनाव में 12 लाख रेल कर्मचारी मतदान करेंगे. अब पांच संगठन इस चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं. यह चुनाव हर 5 साल में होता है, लेकिन विभिन्न कारणों से 11 साल बाद हो रहा है. इससे पहले यह चुनाव वर्ष 2013 में हुआ था. चुनाव लड़नेवाली यूनियन में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन, दक्षिण पूर्व रेलवे तृणमूल कांग्रेस, दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ, ट्रेड मेंटेनर्स एसोसिएशन समेत छह यूनियन शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें