18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : टाटानगर के दो बूथों पर आज भी होगी वोटिंग, अब तक 3286 ने किया मतदान

Jamshedpur News : रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता हासिल करने के लिए दो दिनों से चल रहा मतदान कार्य गुरुवार को भी जारी रहा. शुक्रवार को टाटानगर के दो बूथ, जिनमें अधिकांश रनिंग स्टाफ मतदाता हैं, वहां वोट डाले जायेंगे.

मतदान केंद्र 24 व 26 पर होगी वोटिंग, 23, 25, 27 व 31 की मतपेटियां आज भेजी जायेंगी चक्रधरपुर

Jamshedpur News :

रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता हासिल करने के लिए दो दिनों से चल रहा मतदान कार्य गुरुवार को भी जारी रहा. शुक्रवार को टाटानगर के दो बूथ, जिनमें अधिकांश रनिंग स्टाफ मतदाता हैं, वहां वोट डाले जायेंगे. बाकी चार मतदान केंद्रों पर गुरुवार देर शाम वोटिंग संपन्न होने के बाद मत पेटियों को सील कर बागबेड़ा स्थित रेलवे हाई स्कूल में सुरक्षित रखा गया. शुक्रवार को सभी बूथों पर मतदान समाप्त होने पर मत पेटियों को चक्रधरपुर स्थित मंडल कार्यालय भेजा जायेगा. जहां मतगणना का कार्य 12 दिसंबर को होगा, जिसके बाद गार्डनरीच से शाम के वक्त परिणाम की घोषणा की जायेगी. टाटानगर में बनाये गये छह बूथों पर 4467 रेलकर्मी मतदाताओं को वोटिंग का अधिकार दिया गया था. दूसरे दिन की वोटिंग समाप्त होने पर 3286 (73.15 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बूथ नंबर 23, 25, 27 व 31 पर वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है, जबकि बूथ संख्या 24 व 26 पर शुक्रवार सुबह आठ बजे से वोट डाले जायेंगे. मतदान के दौरान कहीं से भी बोगस वोटिंग या किसी तरह के विवाद की कोई खबर नहीं है. आरपीएफ के पदाधिकारियों द्वारा भी विधि- व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार गश्त की जा रही थी.

मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा ने आरोप लगाया कि 100 से अधिक मतदाता सिर्फ इसलिए वोट नहीं डाल पाये, क्योंकि उनके डिजिटल आइ कार्ड समेत अन्य प्रमाण को चुनाव अधिकारियों ने मानने से इनकार कर दिया. इस मामले की शिकायत रेलवे के वरीय अधिकारियों को की जायेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव एजेंट द्वारा संबंधित रेलकर्मी-मतदाताओं की पहचान पुष्टि करते हुए उन्हें वोट डालने का आग्रह किया, लेकिन चुनाव पदाधिकारियों ने पहचान पत्र की हार्ड कॉपी देखे बिना मतदान करने की इजाजत नहीं दी. शशि मिश्रा ने कहा कि चुनाव संबंधी प्रक्रिया का सही ढंग से प्रचार नहीं किया गया, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियां हुई. कोई भी सूचना किसी नोटिस बोर्ड पर नहीं लगायी गयी. चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन मार्च 2024 में हुआ. इसके बाद काफी कर्मचारियों का तबादला दूसरे क्षेत्र में हो गया. नये कर्मचारियों का समायोजन वोटर लिस्ट में नहीं किया गया. बदल कर दूसरे क्षेत्र में गये रेलकर्मियों को वोटिंग के लिए रिलीज नहीं किया गया, जिसके कारण वे अपने मताधिकार से चूक गये. अन्यथा जिस तरह की वोटिंग देखने को मिली है, आकंड़ा शत-प्रतिशत होना तय था.

टाटानगर के बूथों पर हुआ मतदान

बूथ नंबर मतदान केंद्र कुल वोट वोटिंग23. आइओडब्ल्यू वेस्ट 552 45824. कोचिंग डिपो ऑफिस (सीडीओ) 748 51625. इलेक्ट्रिक लोको शेड टाटानगर 809 68626. वरीय अनुभाग अभियंता विद्युत (जनरल-सेकेंड इंट्री गेट के पास) 1347 87727. आइओडब्ल्यू लैंड 713 51131. बहालदा रोड 298 220

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें